Tuesday, 18 June 2024

Noida News : पत्रकारों की जीत पर बधाईयों का तांता

Noida News : नोएडा । नोएडा मीडिया क्लब(Noida Media Club) (एनएमसी)(NMC) के चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाराशर के पूरे…

Noida News : पत्रकारों की जीत पर बधाईयों का तांता

Noida News : नोएडा । नोएडा मीडिया क्लब(Noida Media Club) (एनएमसी)(NMC) के चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाराशर के पूरे पैनल की रिकार्ड जीत हुई है। जीत के बाद से जीते हुए पदाधिकारियों को बधाईयों का तांता लगा हुआ है।नोएडा मीडिया क्लब के कल शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हो गये। चुनाव अधिकारी एल.बी. सिंह व पी.एस. जैन ने बताया कि मीडिया क्लब के 324 सदस्यों में से 295 सदस्यों ने वोट डाले। 252 पत्रकारों ने नोएडा मीडिया क्लब में बनाए गए मतदान केन्द्र में वोटिंग की और 43 पत्रकारों ने ई-बैलेट का उपयोग करके मतदान किया। चुनाव में 91.4 फीसदी मतदान हुआ जो काफी उत्साहजनक रहा। चुनाव में पंकज पाराशर व दानिश अजीज पैनल मैंदान में थे। सुबह 10 बजे से शाम 3.30 बजे तक मतदान हुआ। उसके बाद मतगणना हुई।

पंकज पाराशर पैनल ने इस चुनाव में जीत दर्ज की। इस पैनल से अध्यक्ष पद पर पंकज पाराशर को 198 वोट मिले। जबकि उपाध्यक्ष पद पर भूपेन्द्र चौधरी (185 वोट), महासचिव पद पर विनोद राजपूत (192 वोट), कोषाध्यक्ष पद पर मनोज भाटी (191 वोट) और कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में राजकुमार चौधरी को (167 वोट), सौरव कुमार राय को (205 वोट) तथा आंचल यादव को (148 वोट) मिले।
नोएडा मीडिया क्लब का पुन: अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाराशर व उनके पैनल के सदस्यों को मीडिया जगत सहित शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं, चिकित्सकों सहित सभी गणमान्य सदस्यों द्वारा बधाई दी जा रही है।

Related Post