Friday, 3 January 2025

दनकौर : नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन लता सिंह ने संभाला कार्यभार

Noida News : दनकौर (चेतना मंच)। बिलासपुर कस्बे में नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्षा लता सिंह ने अपने पति संजय…

दनकौर : नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन लता सिंह ने संभाला कार्यभार

Noida News : दनकौर (चेतना मंच)। बिलासपुर कस्बे में नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्षा लता सिंह ने अपने पति संजय सिंह के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते ही उन्होंने कस्बे के लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करना शुरू कर दिया है। कस्बे के लोगों द्वारा भी उनका हौसला बढ़ाया गया। इस दौरान निर्वाचित चेयरमैन लता सिंह ने कहा कि कस्बे के विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।

Noida News

उनका कहना है कि जनसमस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण किया जाएगा। साथ ही सर्वप्रथम कस्बे की मुख्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके अलावा कस्बे के बाजार में खरीददारी करने आने वाली महिलाओं के लिए पिंक शौचालय बनाये जाएंगे ताकि महिलाओं को कोई समस्या ना हो सके। साथ ही कस्बे के सौन्दरकर्ण के लिए सभी संभावित कदम उठाए जाएंगे ।

इससे पूर्व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता शरीफ सैफी ने व संचालन सुबोध प्रधान ने किया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह रहे। समारोह में नवनिर्वाचित चेयरमैन लता सिंह पत्नी संजय सिंह एव सभी सभासदों को उपजिलाधिकारी अंकित कुमार ने शपथ दिलाई।

चहुंमुखी विकास कराना पहली प्राथमिकता : लता सिंह

इस शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह रहे। चेयरमैन पति संजय सिंह ने कहा कि जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा करने का काम किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कस्बे के लोगों ने चुना है वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे।नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन लता ने कस्बावशियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सर्व समाज के लोगों ने मुझे जात-पात, अमीर-गरीब से ऊपर उठकर अपना जनप्रतिनिधि चुनकर नगर पंचायत में भेजकर जो जिम्मेवारी सौंपी है, वे उसे पूरी जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ निभाएंगे और समान रूप से पूरे क्षेत्र का बिना किसी भेदभाव के विकास करवायेंगे।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे, संजय सिंह, टैक्स लिपिक श्रवण कुमार, राकेश शर्मा, सुबोध प्रधान, रवि चेची, चंचल जैन, अरुण नागर, पप्पी, गुड्डू अग्रवाल, भूपेंद्र, कपिल सभासद, दानिश अब्बासी, जोगिंदर भाटी राजकुमार प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस मौके पर समेत नगर पंचायत में तैनात कर्मचारी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

एमिटी के संस्थापक अध्यक्ष एवं शिक्षाविद् डा. अशोक कुमार चौहान ‘प्रतिष्ठित अकादमिक पुरस्कार’ से सम्मानित

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post