Noida News : आस्ट्रेलिया विवि. से एमिटी ने शुरू की भागीदारी

Hon. David Templeman
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:07 AM
bookmark
Noida : नोएडा। एमिटी विवि(Amity University)  की शिक्षण और शोध से प्रभावित होकर वेर्स्टन ऑस्ट्रेलिया सरकार के अंर्तराष्ट्रीय शिक्षा मंत्री डेविड टेंपलमेन और ऑस्ट्रेलिया के ज़ूडांलूप शहर की डिप्टी मेयर सुश्री क्रिस्टिन हैमिलटन के नेतृत्व में 12 अकादमिक, सरकारी और औद्योगिक सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के जोंडालूप इनोवेशन सेंटर में एमिटी विश्वविद्यालय की भागीदारी का शुभांरभ किया गया। वेर्स्टन ऑस्ट्रेलिया सरकार के अंर्तराष्ट्रीय शिक्षा मंत्री डेविड टेंपलमेन ने सबोधित करते हुए कहा कि एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षण और शोध के क्षेत्र में की गई अभूतपूर्व प्रगति ने हमें प्रभावित किया है। एक शिक्षण पृष्ठभूमि से आने के कारण मै सम्मानित एमिटी विश्वविद्यालय और इनके संकाय की शिक्षा, समर्पण और प्रतिब़द्वता के महत्व को समझता हंू। पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय एमिटी के साथ सहयोग करना चाहते है और विज्ञान प्रौद्योगिकी, अनुसंधान, नवाचार, व्यापार और वित्त के क्षेत्रों में रणनीतिक गठबंधन बनाना चाहते है। शिक्षा, विकास का मुख्य माध्यम है और आपके द्वारा शोध व नवाचार के क्षेत्र में किया जा रहा निवेश आपके छात्रों के विकास के लिए लाभदायक होगा। एमिटी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल के भ्रमण के अंर्तगत विभिन्न ऑस्ट्रेलियन संस्थानो ंके साथ आपसी सहयोग जैसे छात्र एक्सचेंज कार्यक्रम, संयुक्त उपाधि और संयुक्त पीएचडी मार्गदर्शन, लघु अवधि के पाठयक्रमों के छात्रों को एक दूसरे संस्थान में आवागमन, संयुक्त शोध व नवाचार कार्यक्रम,संयुक्त प्रोजेक्ट आदि संभावनाओं पर विचार किया जा सकता है। एमिटी विश्वविद्यालय भी ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों में अपना परिसर स्थापित करना चाहेगा और एमिटी विश्वविद्यालय के भीतर अपना परिसर स्थापित करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों का स्वागत करता है। इस अवसर पर एमिटी सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती ने भी अपने विचार रखे। इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के वाइस चांसलर प्रो अमित चाकमा, साउथ एशिया गर्वरमेंट ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के एजुकेशन के निदेशक श्री जमाल कुरैशी, कर्टिन विश्वविद्यालय के श्री क्रिस लॉरेंस, यूडब्लूए स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एवनायंरमेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डा परविंदर कौर, पर्थ स्टूडेंट एंबेसडर श्री द्विग गुप्ता सहित कई अन्य शामिल थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : फूलों से बनेगी अगरबत्ती व खाद: राजीव त्यागी

WhatsApp Image 2022 07 14 at 12.19.52 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jul 2022 05:56 PM
bookmark
Noida: नोएडा । अब मंदिरों में भगवान पर चढ़ाये गये फूल कचड़े में नजर नहीं आएंगे और न ही किसी नदी या नहर में बहाये जाएंगे। नोएडा प्राधिकरण ने फूलों के निस्तारण करके उससे खाद तथा अगरबत्ती का निर्माण करने की योजना बनाई है। सेक्टर-34 में एक या दो दिन में यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा शहर में चिन्हित 33 मंदिरों से एक विशेष वाहन द्वारा इन फूलों को एकत्रित करके सेक्टर-34 लाया जाएगा। जहां पर इन फूलों से अगरबत्ती तथा खाद का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण ने नोएडा जिन मंदिरों को चिन्हित किया है उनमें सेक्टर-34 स्थित शिव मंदिर, सेक्टर-15 स्थित दुर्गा श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-17 के सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-15 नया बांस में श्री साईं बाबा मंदिर, सेक्टर-15 में सीताराम मंदिर, सेक्टर-30 में श्री शिव नारायण सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-31 में श्री राधा कृष्ण मंदिर, सेक्टर-31 में श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-19 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-2 स्थित लाल मंदिर, सेक्टर- 53 का शिव शक्ति दुर्गा मंदिर, महाशक्ति धाम मंदिर, माता रानी मंदिर, सेक्टर-40 में ही शिव मंदिर, सेक्टर-50 में श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-121 में जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर प्राचीन शनि धाम मंदिर, सेक्टर-20 में हनुमान मंदिर, सेक्टर-37 में श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-50 में प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर-27 में श्रीराधा कृष्ण मंदिर, सेक्टर-53 में भगवती दुर्गा मंदिर, सेक्टर-15 में ओम शिव मंदिर, सेक्टर-34 स्थित श्री सनातन शिव मंदिर, सेक्टर-62 में श्री अयप्पा मंदिर, सेक्टर-36 में श्री राम मंदिर, सेक्टर-3 में शिव मंदिर, सेक्टर-40 में श्री साईं बाबा मंदिर, सेक्टर-41 में प्राचीन शिव काली मंदिर तथा सेक्टर-92 गेझा में शिव मंदिर शामिल हैं।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : एडीसीपी रणविजय सिंह को नोवरा सम्मान

Novera pic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:07 AM
bookmark
Noida : नोएडा। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस कुमार रणविजय सिंह को नोवरा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कमिश्नर अलोक सिंह के नेतृत्व में और रणविजय सिंह के प्रयासों के कारण अपराधियों में भय का माहौल है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार पुलिस टीम के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के बारे में सुनाई देता है। इससे पुलिस टीम के अच्छे कार्यों को पहचाना जा सकता है। इसीलिए आम जनता और नोवरा की तरफ से  धन्यवाद किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष अजय चौहान, महासचिव पुनीत राणा, चेतन सिसोदिया, नितीश चौहान एवं अंकित अग्रवाल उपस्थित रहे।