Noida News : 91वें बलिदान दिवस पर,भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को किया नमन

Ph 16 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Mar 2022 08:15 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । 91वें बलिदान दिवस पर आज नोएडा के नलगढ़ा गांव के पास सेक्टर-150 में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क पर आज आजादी के परवाने शहीद भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरू को याद किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन तथा नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सर्व प्रथम शहीद भगत सिंह पार्क में प्रात: 10.00 बजे तीनों शहीद आजादी के क्रांतिकारी दीवाने शहीद भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरू की याद में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया। इसके बाद उनके चित्रों पर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्रख्यात रागिनी गायक ब्रहमपाल नागर तथा उनकी टीम द्वारा देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत रागिनी प्रस्तुत की गई। इस दौरान शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के जीवन से जुड़ी घटनाओं से संबंधित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सैकड़ों क्षेत्रवासी के अलावा नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष चौ0 कुशलपाल, महासचिव कपिल शर्मा, एनईए के महासचिव वी.के. सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, मुकेश कक्कड़, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, मो. इरशाद, राजेन्द्र सिंघल, कोषाध्यक्ष शरद चंद जैन, सहकोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, आलोक गुप्ता, कमल कुमार, राहुल नैयर, राजन खुराना, मयंक गुप्ता, गुरेन्द्र बंसल तथा नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन के कई पदाधिकारी शामिल थे।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : विकास व निर्माण कार्यों में तेजी लाएं: रितु माहेश्वरी

Pic 4
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Mar 2022 08:31 PM
bookmark
Noida : नोएडा । चुनाव परिणामों के बाद अब फिर नोएडा प्राधिकरण विकास कार्यों को लेकर सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में आज नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने अपने मातहत अधिकारियों के साथ नोएडा के विभिन्न सेक्टरों का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।   आज सीईओ ने सेक्टर-94 स्थित गौशाला, नोएडा प्राधिकरण के नए भवन आदि निर्माण कार्यों का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक उनका निरीक्षण चल रहा था। उनके साथ प्रमुख महाप्रबंधक राजीव त्यागी, महाप्रबंधक पी.के. कौशिक विशेष कार्याधिकारी इंदु प्रकाश सिंह, वरिष्ठï प्रबंध प्रबंधक विजय रावल समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Russia-Ukraine : रूस-यूक्रेन जंग का दुष्प्रभाव - ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के आर्डर पर लगे ब्रेक

Ph 9 copy 2 e1696309801359
Diwali 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:15 AM
bookmark
Noida : नोएडा । पिछले तकरीबन 27 दिनों से रूस तथा यूक्रेन के बीच चल रही जंग का दुष्प्रभाव नोएडा के उद्योग पर दिखने लगा है। इस जंग के कारण 5 हजार करोड़ रूपये का कंपोनेंट कारोबार प्रभावित हुआ है। रा मैटेरियल की कमी के कारण उत्पादन इकाइयों के सामने उत्पाद तैयार कर आर्डर सप्लाई का संकट खड़ा हो गया है। इससे करीब पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक का आटोमोटिव इंडस्ट्री को सप्लाई होने वाले आर्डर प्रभावित हो गया है। क्योंकि रा मैटेरियल सप्लाई करने वालों ने आर्टिफिशियल तरीके से बाजार में रा मैटेरियल का संकट खड़ा कर दामों को बढ़ा दिया है। वहीं, आटोमोटिव इंडस्ट्री की ओर से ओरिजन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (ओईएम) यूनिट्स को इस समय कंपोनेंट की दरों में संशोधन करने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे इसका सीधा असर वेंडर फैक्ट्रियों पर दिखने लग रहा है। कारोबारियों का आरोप है कि मुंबई, दिल्ली समेत देश के तमाम शहरों से रा मैटेरियल सप्लाई करने वाली कंपनियां आर्टिफिशयल तरीके से रा मैटेरियल की कमी बाजार में दिखा रही है, जिससे तेजी से रा मैटेरियल के दाम बाजार में बढ़ रहे है। इसका असर से हुआ कि पिछले तीन सप्ताह में रा मैटेरियल के दाम में 25 से 40 फीसद तक बढ़ाया जा चुका है। उत्पादन करने वाली मैन्यूफेक्चिरंग यूनिट को तीन से चार महीने पहले ही आर्डर मिल जाता है। ऐसे में एग्रीमेंट तय होता है। उसी एग्रीमेंट के आधार पर सप्लाई की जाती है। वे एमएसएमई सेक्टर के इंडस्ट्री को आर्डर देते है। लेकिन रॉ मैटेरियल महंगा होने से करीब पांच हजार करोड़ का मॉल फंस गया है। उधर आटोमेटिव इंडस्ट्री ने कंपोनेंट दरों में इजाफा करने से साफ मना कर दिया है। 17 हजार उत्पादन ईकाइयों के संकट में आने से इसमें काम करने वाले करीब दो लाख कामगारों के रोजगार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है, क्योंकि आर्डर सप्लाई नहीं होने कामगारों का वेतन, बिजली का बिल, एडवांस आयकर टैक्स, जीएसटी, फैक्ट्री का किराया तक देने में उद्यमियों का दिक्कत आ रही है।