Wednesday, 27 November 2024

Noida News : प्रवासी महासंघ ने तेज कर दी है छठ पूजा की तैयारियां, बैठक करके लिए कईं फैसले

Noida : नोएडा। 30 अक्टूबर को होने वाली छठ पूजा की तैयारियों के बाबत रविवार को दूसरी बैठक संपन्न हुई।…

Noida News : प्रवासी महासंघ ने तेज कर दी है छठ पूजा की तैयारियां, बैठक करके लिए कईं फैसले

Noida : नोएडा। 30 अक्टूबर को होने वाली छठ पूजा की तैयारियों के बाबत रविवार को दूसरी बैठक संपन्न हुई। लाखों की भीड़ होने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का फैसला किया है। छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम और सभी तरह की व्यवस्थाओं के लिए अलग अलग टीमें बनाई गई हैं।

Noida News :

प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि पिछले तीन वर्षों तक कोविड-19 के कारण लोगों ने इस पर्व को घर पर रहकर ही मनाया था। इस वर्ष लोगों में काफी उत्साह है और इस बार लोगों की संख्या लाखों में होने की संभावना है। यह पर्व अब राष्ट्रीय स्तर पर देश प्रदेश और बाहर देशों में भी काफी उत्साह के साथ बिहार व पूर्वांचल के लोग मना रहे हैं।

Noida News :

बैठक में प्रवासी महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष टीएन चौरसिया, अवधेश राय, विकास तिवारी, अन्नू सिन्हा, मिथिलेश राय, चितरंजन कुमार, अभिनव पांडे, सुबोध सिंह, सतपाल यादव, अंजनी कुमार, पिंटू कुमार, छाया राय, सोनू राय, विजय कुमार सिंह, मंजू शर्मा, रीता ठाकुर, गीता भारद्वाज, मधु सिंह, राकेश सिन्हा, सनम यादव, दुर्गा शर्मा, वंदना शर्मा, राम कुमार पांडे, सत्य रंजन कुमार, रेखा पाठक सहित प्रवासी महासंघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post