Noida : नोएडा। सुपर सिक्स क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में विजेता क्रिकेट टीमों तथा खिलाडिय़ों को ट्राफी प्रदान करके सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष यू.के. भारद्वाज तथा पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अनूप श्रीवास्तव एवं खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष आजाद सिंह ने बतौर विशिष्ठï अतिथि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया।
Noida Sports :
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मिश्रा स्पोर्ट्स अकादमी के देव पाराशर ने जीता और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर का पुरस्कार रमेश क्रिकेट अकादमी के देवांश पांडेय को दिया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक मिश्रा स्पोर्ट्स अकादमी के शशांक गुप्ता और टूर्नामेंट के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी मिश्रा स्पोर्ट्स अकादमी के जय सिंह रहे।
Noida Sports :
फाइनल मैच में मिश्रा स्पोर्ट्स एकेडमी ने ग्लिस्टन क्रिकेट एकेडमी को 56 रनों से हराकर पहला स्थान हासिल किया। धमाकेदार फाइनल में दोनों टीमों की शानदार बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कैच देखने को मिले। रमेश क्रिकेट अकादमी ने तीसरा स्थान हासिल किया। यह टूर्नामेंट 1 से 13 नवंबर तक नोएडा में खेला गया। टूर्नामेंट लीग के आधार पर हुआ था।