Saturday, 11 January 2025

2000 Note Last Date : 2000 का नोट बदलने की आज लास्ट डेट, नोएडा में दिल्ली व गाजियाबाद के लोग जमा करा रहे नोट

2000 Note Last Date : नोएडा। सितंबर माह का आखरी दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है। आज 2000 रुपये के नोट…

2000 Note Last Date : 2000 का नोट बदलने की आज लास्ट डेट, नोएडा में दिल्ली व गाजियाबाद के लोग जमा करा रहे नोट

2000 Note Last Date : नोएडा। सितंबर माह का आखरी दिन बेहद ही महत्वपूर्ण है। आज 2000 रुपये के नोट को बदलने या बैंकों में जमा करने की आखरी तारीख है। ऐसे में नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद के बैंकों में 2000 रुपये का नोट जमा करने के लिए भीड़ लगी है। शनिवार की शाम 4 बजे तक 2000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। नोएडा क्षेत्र के लीड़ बैंक के अनुसार, नोएडा के बैंकों में दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों ने 100 करोड़ जमा कराए हैं।

2000 Note Last Date

लीड बैंक अधिकारी विदुर भल्ला के अनुसार, गौतमबुद्धनगर जिले को मिला लक्ष्य अंतिम तारीख से एक सप्ताह पहले ही पूरा कर लिया गया है। इसके बाद भी लोगों ने 20 करोड़ से अधिक रुपये जमा कराए हैं। बैंकों को शाम सात बजे तक करेंसी चेस्ट में जमा कराना होगा। सभी एटीएम के पैसे अगले दिन तक जमा कराने होंगे। जिले में 35 बैंकों की 570 शाखाएं संचालित हो रही हैं, जबकि एटीएम की संख्या 820 है। 23 मई से नोट बदलने की घोषणा के बाद लीड बैंक की ओर से 37.5 लाख नोट बदलने का लक्ष्य रखा गया था।

लीड बैंक अधिकारी ने बताया कि नोटबंदी वाले हालात नहीं रहे, बहुत आसानी से नोट बदले गए हैं। इसके लिए 23 मई से ही शाखाओं पर 600 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए थे। मई में औसतन 12 से 15 करोड़ तक एक दिन में बैंकों में पहुंचे थे, जबकि सितंबर में एक दिन औसतन 18 से 20 करोड़ तक जमा हुए हैं।

Bank Holidays October 2023: अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए छुट्टी का पूरा कैलेंडर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post