एल्विश करेंगे केस: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव पर 3 नवंबर को जहरीले सांपों की तस्करी करने, गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने और इन पार्टियों में स्नेक बाइट के प्रयोग करवाने के आरोप लगे थे। उनके खिलाफ एफ़आईआर भी दर्ज की गई थी, इसको लेकर जांच जारी है। वहीं अब एल्विश ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने पुष्टि की है कि वह मेनका गांधी पर मानहानि का मुकदमा करेंगे।
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस की हुई बारिश, टूटे कई पुराने रिकॉर्डस
एल्विश करेंगे केस: क्या कहा एल्विश ने मेनका गांधी के बारे में
यूट्यूबर एल्विश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग जारी किया है। इस व्लॉग में उन्होंने दावा किया कि मेनका गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों से उनकी इमेज खराब हुई है और इसलिए उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग टीआरपी के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। एल्विश ने कहा कि मेनका गांधी को उन पर आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वह इस अपराध में शामिल नहीं हैं।
मेसी की उपलब्धि: रिकॉर्ड 8वीं बार मेसी ने जीता बैलोन डी’ ओर अवार्ड
मेनका गांधी पर मानहानि का केस का किया दावा, एल्विश करेंगे केस
यूट्यूब पर डाले अपने इस वीडियो में एल्विश ने कहा, “मेनका गांधी जी ने मुझ पर इस अपराध में शामिल होने का इल्जाम लगा दिया। मेनका गांधी जी ने मुझे सप्लायर का मुखिया बना दिया। अब एक मानहानि का केस आएगा, ऐसे नहीं छोड़ने वाला मैं। किसी को हल्के में तो छोड़ता ही नहीं हूँ मैं। अब मैं हो गया हूं इन मामलों में एक्टिव। पहले मैंने सोचा था कि टाइम बर्बाद नहीं करता हूँ, लेकिन जब इमेज खराब होती है न गंदी वाली तो मैं छोडूंगा नहीं।”
विली का संन्यास: खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड को लगा एक और तगड़ा झटका
एल्विश ने लोगों से ये भी अनुरोध किया
बिग बॉस विनर एल्विश ने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा, “प्लीज इंतजार करना। जब पुलिस जांच के लिए बुलाएगी, तो मेन वीडियो भी शेयर करूंगा। सारी चीजें शेयर करूंगा। बड़े कॉन्फिडेंस से बोल रहा हूं मैं। जब बोल रहा तो कुछ सोच कर बोल रहा हूं। प्रेस वक्तव्य भी जारी होगा कि एल्विश यादव का इस मामले में कोई भागीदारी नहीं है। वो भी देखना और कृपया शेयर करना।”
एल्विश करेंगे केस
केशव महाराज की प्रेम-कहानी है फिल्मी, यूपी से इस क्रिकेटर का गहरा नाता
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।