Tuesday, 24 December 2024

Anil Dujana Encounter: बुलेटप्रूफ जैकेट में होती थी अनिल दुजाना की कोर्ट में पेशी, कहा जाता था वेस्ट यूपी का छोटा शकील

Anil Dujana Encounter: नोएडा। वेस्ट यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को आज मेरठ में यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट…

Anil Dujana Encounter: बुलेटप्रूफ जैकेट में होती थी अनिल दुजाना की कोर्ट में पेशी, कहा जाता था वेस्ट यूपी का छोटा शकील

Anil Dujana Encounter: नोएडा। वेस्ट यूपी के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को आज मेरठ में यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट द्वारा एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। आपको बता दें कि अनिल दुजाना को वेस्ट यूपी का ‘छोटा शकील’ भी कहा जाता था। जब कोर्ट में पेशी होती थी तो अनिल दुजाना को बुलैट प्रूफ जैकेट पहना कर कोर्ट में ले जाया जाता था।

Anil Dujana Encounter

आपको बता दें कि एसटीएफ की मेरठ यूनिट को आज सूचना मिली थी कि वेस्ट यूपी का छोटा शकील यानि कुख्यात अनिल दुजाना मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। जिसके बाद एसटीएफ की टीम उसके पीछे लग गई और भोला की झाल के पास एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

बुलेटप्रूफ जैकेट में होती थी कोर्ट में पेशी

जानकारी के अनुसार, अनिल दुजाना की कुख्यात माफिया सुंदर भाटी से पुरानी रंजिश रही है। इस रंजिश में कई हत्याएं भी हो चुकी हैं। वर्ष 2012 में अनिल दुजाना और उसके गैंग ने सुंदर भाटी तथा उसके साथियों पर AK-47 से हमला किया था। दोनों ही गैंग सरकारी ठेकों, और बालू व स्क्रब के टोल के ठेकों को लेकर अक्सर आमने-सामने आते रहे हैं। यही वजह थी कि पुलिस अनिल दुजाना को जब भी पेशी के लिए कोर्ट लेकर जाती थी, तो उसे बुलेटप्रूफ जैकेट दी जाती थी। क्योंकि, अनिल दुजाना को सुंदर भाटी गैंग से जान का खतरा था।

60 से अधिक मामलों में थी तलाश

आपको बता दें, अनिल दुजाना पर दिल्ली-एनसीआर और यूपी में 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर सहित यूपी के कई जिलों में हत्या, लूट, डकैती और अवैध वसूली जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस उसे सघनता से तलाश रही थी। पिछले साल दिल्ली पुलिस ने अनिल दुजाना और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया था।

वेस्ट यूपी का ‘छोटा शकील’

गैंगस्टर अनिल दुजाना का खौफ इस कदर था कि उसे अपराध जगत खासकर वेस्ट यूपी में ‘छोटा शकील’ कहा जाने लगा। कहा जाता है कि जिसने भी उसके खिलाफ आवाज उठाई, अनिल दुजाना ने उसे जिंदा नहीं रहने दिया। कोई भी अनिल दुजाना के खिलाफ बोलने से भी डटता था।

Noida big breaking news Update : कुख्यात सरग़ना अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर, चार दिन पहले ही छूटा था जेल से

Anil Dujana Encounter: योगी की लिस्ट में था गैंगस्टर दुजाना का नाम, गौतमबुद्धनगर के 6 गैंगस्टर बाकी

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post