Tuesday, 24 December 2024

Anil Dujana Encounter: योगी की लिस्ट में था गैंगस्टर दुजाना का नाम, गौतमबुद्धनगर के 6 गैंगस्टर बाकी

Anil Dujana Encounter: नोएडा। माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के 66 गैंगस्टरों…

Anil Dujana Encounter: योगी की लिस्ट में था गैंगस्टर दुजाना का नाम, गौतमबुद्धनगर के 6 गैंगस्टर बाकी

Anil Dujana Encounter: नोएडा। माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के 66 गैंगस्टरों की एक सूची जारी की थी, इस सूची में गौतमबुद्धनगर के 7 गैंगस्टर शामिल थे, जिनमें से एक अनिल दुजाना को आज यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने जानी थाना क्षेत्र में भोला की झाल में मार गिराया है। इस सूची में अब गौतमबुद्धनगर के छह गैंगस्टर बचे हैं।

Anil Dujana Encounter

बदमाशों को मिट्टी में मिला रही एसटीएफ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी एसटीएफ कुख्यात बदमाशों को मिट्टी में मिला रही है। माफिया अ​तीक की हत्या के बाद सरकार ने जिन 66 गैंगस्टरों की सूची जारी की थी, उनमें एक नाम कुख्यात अनिल दुजाना का भी था। इस कुख्यात बदमाश को आज यूपी एसटीएफ ने ढेर कर दिया है। यूपी में 2017 में बनी योगी सरकार के शासन में अब तक 184 बदमाश मार गिराये हैं। बीते 15 अप्रैल 2023 को झांसी में एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में 5—5 लाख के इनामी असद व गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया था। तब मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की संख्या 183 थी। अब दुजाना के एनकाउंटर के बाद यह गिनती 184 हो गई है।

90 के दशक में शुरु हुई थी गैंगवार

नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 90 के दशक में जो गैंगवार शुरू हुई थी। इनमें से अधिकतर गैंगस्टर उन्हीं गैंगवार के उपज हैं या उनकी अगली पीढ़ी के हैं। गौतमबुद्धनगर के ये गैंगस्टर जनपद के बाहर भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। ये बदमाश स्क्रैप, सरिया, पार्किंग, ट्रांसपोर्ट से लेकर जमीन कब्जा करने के मामलों में शामिल रहे हैं और यही इन गिरोह की आर्थिक रीढ़ रही है।

अब कमिश्नरेट पुलिस इन गैंगस्टर के छोटे-छोटे से गुर्गों के बारे में पता लगा रही है और उनकी सूची तैयार कर उन पर कार्रवाई करने की योजना को अंतिम रूप दे रही है। इसके लिए कुछ स्तर पर काम शुरू भी हो गया है। कमिश्नरेट पुलिस इन सूचीबद्ध गैंग की अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति को जब्त करना शुरू भी कर दिया है।

गौतमबुद्धनगर में बचे अब ये 6 गैंगस्टर

1. सुंदर भाटी: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराध की दुनिया का सबसे बड़ा नाम है। यह ग्रेटर नोएडा के घंघोला गांव का रहने वाला है। यह 1990 के बाद से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है। वर्तमान में सुंदर भाटी सोनभद्र जेल में बंद है। अतीक- अशरफ हत्याकांड के आरोपियों से भी इसका नाम जुड़ा था।

2. अनिल भाटी: यह कुख्यात सुंदर भाटी का भतीजा है और अब सुंदर गैंग को सक्रिय रूप से देखता है। हालांकि यह दिल्ली की जेल में बंद है। सुंदर भाटी की उम्र होने के बाद उसका आर्थिक व क्राइम के साम्राज्य में इसका काफी दखल है।

3. सिंहराज भाटी: यह भी कुख्यात सुंदर भाटी के रिश्ते में भतीजा लगता है। इसने भी सुंदर के साथ मिलकर अपराध की दुनिया में बड़ा गिरोह खड़ा किया और आर्थिक स्थिति को भी बेहतर किया है। यह भी जेल में बंद है। इसका पश्चिमी यूपी से लेकर आसपास के राज्यों के गैंग से बेहतर संबंध रहा है।

4. अमित कसाना: अमित कसाना पश्चिमी यूपी की जरायम की दुनिया का बड़ा नाम है। ग्रेटर नोएडा में नब्बे की दशक में इसके मामा नरेश भाटी की हत्या की दी गई थी। तब वह सुंदर भाटी गिरोह से बदला लेने के लिए अपने मामा के गैंग को संभाला था। अमित कसाना भी दिल्ली की जेल में बंद है।

5. रणदीप भाटी: यह कुख्यात सरगना रहा नरेश भाटी का छोटा भाई है। यह भी जनपद का बड़ा गैंगस्टर है और कई गिरोह के साथ इसके गुर्गों के संबंध हैं। इसने भी अवैध तरीके से आर्थिक संपन्नता हासिल की है। यह भी जेल में बंद है।

6. मनोज उर्फ आसे: यह इन सबसे नया गैंगस्टर है। यह ग्रेटर नोएडा के इमलिया गांव का रहने वाला है और अभी फरार चल रहा है। इसका गैंग कुछ महीने ही पंजीकृत हुआ है। इस पर भी हत्या, रंगदारी जैसे संगीन कई मुकदमें दर्ज हैं।

Noida big breaking news Update : कुख्यात सरग़ना अनिल दुजाना मुठभेड़ में ढेर, चार दिन पहले ही छूटा था जेल से

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post