Thursday, 19 December 2024

ARTO Transfer : नोएडा से दो एआरटीओ (प्रवर्तन) व पीटीओ का तबादला

ARTO Transfer (चेतना मंच)। सेक्टर-32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग में दो एआरटीओ (प्रवर्तन) तथा एक पीटीओ का तबादला हो गया…

ARTO Transfer : नोएडा से दो एआरटीओ (प्रवर्तन) व पीटीओ का तबादला

ARTO Transfer (चेतना मंच)। सेक्टर-32 स्थित सहायक संभागीय परिवहन विभाग में दो एआरटीओ (प्रवर्तन) तथा एक पीटीओ का तबादला हो गया है। शासन ने देर रात यहां तैनात एआरटीओ (प्रवर्तन) चतुर्थ प्रशांत तिवारी का कानपुर देहात में तबादला कर दिया है।

ARTO Transfer

वहीं एआरटीओ (प्रवर्तन) द्वितीय अजय मिश्रा का कासगंज में तबादला कर दिया है। जबकि सीतापुर में (प्रवर्तन) प्रथम दल में तैनात एआरटीओ उदित नारायण का नोएडा में तबादला किया गया है। इसके अलावा नोएडा में पीटीओ (यात्री / मालकर अधिकारी) ज्योति मिश्रा का अलीगढ़ जनपद में तबादला कर दिया गया है।

शासन ने 16 पीटीओ को इधर से उधर किया है। वहीं 28 एआरटीओ का विभिन्न जनपदों में तबादला कर दिया है। यह सभी अधिकारी जनपद तथा मंडलों में 3-7 वर्षों से तैनात थे।

यमुना प्राधिकरण को मिले 6 नए अधिकारी, काम होगा तेज Yamuna City News

नोएडा, ग्रेटर नोएडा व Yeda में हुए बम्पर तबादले, 70 अधिकारी बदले, कौशिक बने नोएडा के GM

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post