Monday, 12 May 2025

नोएडा में फ्लिपकार्ट के ऑफिस का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-57 स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में चोरों ने चोरी की…

नोएडा में फ्लिपकार्ट के ऑफिस का ताला तोड़कर नकदी और सामान चोरी

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-57 स्थित फ्लिपकार्ट के ऑफिस में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर ऑफिस से सामान व नगदी को चोरी कर ले गए चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस इस घटना में ऑफिस के ही किसी कर्मचारी का हाथ मानकर चल रही है।

नोएडा न्यूज लाइव

फ्लिपकार्ट के हब इंचार्ज प्रदीप कुमार यादव ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनका सेक्टर-57 के ए ब्लॉक में ऑफिस है। 1 अक्टूबर की रात्रि को कंपनी के कर्मचारी नवीन व दीपक ऑफिस का ताला लगाकर चले गए थे। रात्रि शिफ्ट के कर्मचारी अतुल मितरंजन और राजू जब ऑफिस पहुंचे तो उन्हें शटर खुला हुआ मिला। अंदर जाकर देखने पर पता चला कि लॉकर में रखा हुआ 2 दिन का कैश व अन्य सामान गायब था। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ अधिकारी को दी।

कंपनी के अधिकारियों ने जब ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया तो उसमें मास्क व हेलमेट लगाए दो युवक ऑफिस में घुसते हुए दिखाई दिए। ऑफिस में घुसने के बाद आरोपियों ने कैश रूम पर लगा कैमरा तोड़ दिया और लॉकर खोलकर नगदी निकाल ली। प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि ऑफिस में लगा लॉकर बिना चाभी और कोड के नहीं खुल सकता। लॉकर को आसानी से खोला गया है।

उन्होंने आशंका जताई है कि जिसने भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है उसे लॉकर कोड और उसमें रखे कैश की पूरी जानकारी थी। वहीं पुलिस भी इस पूरी घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है पुलिस का मानना है कि इस घटना में ऑफिस का ही कोई कर्मचारी शामिल है। पुलिस कर्मचारियों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

चोरी करते रंगे हाथ चोर को दबोचा

नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के बरौला गांव के पास बनी झुग्गी में सो रहे मजदूर का मोबाइल फोन व रुपए चोरी करने वाले चोर को लोगों ने मौके पर दबोच लिया। पकड़े गए चोर को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। मूल रूप से सहारनपुर निवासी नसीम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह बरौला के पास बन रहे एलिवेटेड रोड पर मजदूरी का काम करता है। एलिवेटेड रोड के पिलर के पास उसने अपनी झुग्गी डाल रखी है।

बीती रात्रि खाना खाने के बाद अपनी झुग्गी में सो रहा था। रात्रि के समय किसी व्यक्ति ने उसकी मच्छरदानी को काटकर सिर के पास रखा मोबाइल फोन तथा 380 रुपये चोरी कर लिए। इस दौरान उसकी आंख खुल गई और उसने शोर मचा दिया पास में ही सो रहे जावेद तथा वासिफ ने चोर को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल पुत्र सौरभ निवासी धौलाना बताया। पकड़े गए राहुल को इन लोगों ने थाना 39 पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन और 380 रुपये बरामद हुए हैं।

ग्रेटर नोएडा में फिर होगा एक बड़ा आयोजन, तैयारियां हुई शुरू

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post