Thursday, 2 January 2025

Cyber Fraud Alert: नोएडा में चारों ओर फैला साइबर ठगों का जाल, 24 घंटे में करोड़ों रुपये की ठगी

Cyber Fraud Alert सार हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चारों तरफ साइबर ठगों का ऐसा जाल फैला हुआ…

Cyber Fraud Alert: नोएडा में चारों ओर फैला साइबर ठगों का जाल, 24 घंटे में करोड़ों रुपये की ठगी

Cyber Fraud Alert

सार

हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चारों तरफ साइबर ठगों का ऐसा जाल फैला हुआ है, जिसमें रोजाना कोई न कोई फंसता ही रहता है। पिछले 24 घंटों में शातिर साइबर ठगों ने कई लोगों को अपने साइबर ट्रैप में फंसाकर अरबों रुपयों को डकार लिया। इनके शिकार हुए लोगों ने नोएडा के अलग अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई है।

विस्तार

ग्रेटर नोएडा में साइबर ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप पर टास्क पूरा कर बेहतर रिटर्न देने के नाम पर दो लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना सेक्टर 39 में दुर्गेश पांडे ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों उसके व्हाट्सएप पर एक व्यक्ति ने मैसेज भेजकर घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया। उक्त व्यक्ति की बातों में आकर उसने टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन कर लिया। इस ग्रुप में निवेश पर बेहतर रिटर्न का भरोसा देकर जालसाज ने उससे 432000 रूपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए। आरोपी अब उससे 300000 की और डिमांड कर रहे हैं। वहीं थाना बिसरख में विकास ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ कर उसके साथ 97000 की धोखाधड़ी की गई है।

Cyber Fraud Alert

पार्ट टाइम के नाम पर लाखों ठगे

घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर साइबर ठग ने एक युवक से 493000 रुपये ठग लिए। पीड़ित ने थाना फेस-2 में अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भंगेल निवासी रोबिन राजपूत ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि टास्क कंप्लीट करने के लिए टेलीग्राम एप पर पार्ट टाइम जॉब मिल रही थी। उस लिंक पर जब उसने क्लिक किया तो उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उक्त व्यक्ति ने बताया कि 100 क्रेडिट स्कोर प्वाइंट टास्क कंप्लीट करने पर जितना रुपया जमा करोगे उसका डेढ़ गुना रिटर्न मिलेगा।

उक्त व्यक्ति ने टास्क कंपलीट एवं क्रेडिट स्कोर प्वाइंट कंप्लीट करने को लेकर उससे विभिन्न खातों में 493000 की ट्रांजेक्शन करा ली। रिटर्न न मिलने पर जब उसने उक्त नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया तो वह स्विच ऑफ मिला। ठगे जाने का एहसास होने पर उसने पुलिस को जानकारी दी।पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल ने उन खातों को सीज करा दिया है जिनमें रुपए ट्रांसफर हुए थे।

बैंक मैनेजर बनकर लगाया चूना

साइबर ठग ने बैंक मैनेजर बन कर एक व्यक्ति को अपने झांसे में ले दिया और उसके खाते से 220000 निकाल लिए। आरोपी ने रस डेस्ट ऐप डाउनलोड करा कर इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। पीड़ित ने थाना सेक्टर 113 में मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर 76 की आम्रपाली सिलिकॉन सिटी में रहने वाले हर्षित राज ने पुलिस को बताया कि उसने फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में एसबीआई बैंक में बात की थी। गत दिनों उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को एसबीआई का मैनेजर बताया। उक्त व्यक्ति ने कहा कि उन्हें बैंक संबंधित जो भी जानकारी लेनी है उसके लिए रस डेस्ट ऐप डाउनलोड करना होगा।

उक्त व्यक्ति के झांसे में आकर उन्होंने जैसे ही अपने मोबाइल में उक्त ऐप को डाउनलोड किया तो उनका फोन हैक हो गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने योनो एप से एक अन्य खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने बताया कि उनके दो बैंक खातों व क्रेडिट कार्ड से लगभग 220000 निकल गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

Cyber Fraud Alert

क्रेडिट कार्ड से निकाले रुपये

साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 18 हजार रूपए निकाल लिए। पीड़ित ने थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज कराया है। भट्टा कॉलोनी सलारपुर भंगेल निवासी मनोज कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 13 अप्रैल को उनके मोबाइल पर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से 18000 का कटने का मैसेज आया। उन्होंने अपने क्रेडिट कार्ड से कहीं पर भी खरीदारी नहीं की लेकिन उसके बावजूद भी उनके कार्ड से पैसे कट गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और बैंक को दी। पुलिस ने करीब 3 माह बाद इस मामले को दर्ज किया है।

मीडियाकर्मी को भी बनाया निशाना

एप के द्वारा ऑनलाइन लोन लेना एक मीडियाकर्मी को खासा महंगा पड़ा। लोन की रकम चुकाने के बाद के बाद भी रिकवरी एजेंट कॉल कर अभद्र व्यवहार करने के साथ-साथ धमकियां दे रहे हैं। सेक्टर 12 एम ब्लॉक में रहने वाले मीडिया कर्मी अजश पीयूष ने गत दिनों ऑनलाइन एप के माध्यम से लोन लेने के लिए आवेदन किया था। उन्हें ऑनलाइन 3300 रुपए का लोन दिया गया। यह राशि स्वीकृत लोन से बहुत कम था। इसके बाद भी उनके अकाउंट में पैसे भेज दिए गए। अकाउंट में पैसे आने के 7 दिन बाद ही रिकवरी के लिए मैसेज और धमकी भरे कॉल आने लगे।

पीयूष ने बताया कि उसके परिचितों को भी कॉल कर अभद्र व्यवहार किया गया। इसके बाद उन्होंने लोन की धनराशि सहित 4350 रुपये लौटा दिए। पेमेंट करने के बाद जबरन उनका लोन बढ़ा दिया गया और इसके बाद उनसे फोन कर पैसे देने की मांग की गई। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर 24 पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। Cyber Fraud Alert

कलियुगी बाप की करतूत, मामूली बात पर अपने ही बेटे को किया लहूलुहान Noida News

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post