Monday, 2 December 2024

Dog Attack Kid: आवारा किस्म के खूंखार कुत्तों ने नाबालिग मासूम को नोंचकर किया लहूलुहान

सार Dog Attack: ग्रेटर नोएडा/जेवर। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जेवर कस्बे में स्थित श्री दुर्गा मंदिर के पास देसी शराब…

Dog Attack Kid: आवारा किस्म के खूंखार कुत्तों ने नाबालिग मासूम को नोंचकर किया लहूलुहान

सार

Dog Attack: ग्रेटर नोएडा/जेवर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जेवर कस्बे में स्थित श्री दुर्गा मंदिर के पास देसी शराब के ठेके के समीप आवारा किस्म के कुत्तों ने एक नाबालिग मासूम किशोरी को नोचकर लहुलुहान कर दिया। पीडि़त के परिजनों ने उसे गंभीर अवस्था में जेवर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।

Dog Attack

विस्तार

ग्रेटर नोएडा न्यूज़:  जेवर थाने की पुलिस ने बताया कि मौहल्ला सलिलयान जेवर निवासी रोहतास उर्फ पोलु की पुत्री रानी  की उम्र मात्र 8 वर्ष है। रानी शुक्रवार को एक दुकान से घरेलू सामान खरीदने बाजार जा रही थी। जैसे ही रानी श्री दुर्गा मंदिर के पास स्थित देशी शराब के ठेके पास पहुंची उसको आवारा किस्म के चार खूंखार कुत्तों ने घेर कर जानलेवा हमला कर कर दिया। इस हमले के होते ही रानी रोने-बिलखने व चिल्लाने लगी उसकी चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने नाबालिग को कुत्तों के चंगुल से बड़ी मुश्किल छुड़ाया। इस दौराान मासूम रानी गंभीर रूप से  घायल हो गई। घायल होने के कारण वह बेहोश भी हो गई। बेहोशी की अवस्था में ही रानी को परिजन व राहगीर जेवर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने इंजेक्शन लगाने के बाद गंभीरता को देखते हुए नाबालिग को दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पहले भी हो चुकी है घटनाएं
Dog Attack, नोएडा हिन्दी न्यूज़नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इस प्रकार की लगभग एक दर्जन घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। गलियों में घूमने वाले आवारा किस्म के कुत्ते अक्सर लोगों पर अचानक आक्रमण कर देते हैं। इनको कुत्तों का शिकार आमतौर पर छोटे बच्चे व बच्चियां होते हैं। अनेक सामाजिक संगठन इस मुददे को लेकर शासन व प्रशासन से मांग कर चुके  हैं कि कम से कम शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों को घूमने से रोकने की कोई ठोस व्यवस्था बनाएं।  उन्हें किसी पशु पालन केन्द्र अथवा शेल्टर होम में पूरी सुरक्षा के साथ रखा जा सकता है।
Dog Attack, ग्रेटर नोएडा हिन्दी न्यूज़: सामाजिक संगठनों का आरोप है कि शासन व प्रशासन उनकी मांग को अनसुना कर देते है। इसी कारण आए दिन इस प्रकार की दु:खद घटनाएं सामने आती हैं। रानी के घायल होने के बाद से उसके परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारजन अपने-अपने ढंग से कुत्तों को कोस रहे हैं।

अगली खबर 

Ambavat Protest: लगे मोदी सरकार के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में ज़ोरदार नारे ? जानिए क्यों

 

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

Related Post