Earthquake in Noida Delhi : नोएडा। नोएडा और दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप से लोग सहम गए और अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके अलावा भारत-नेपाल सीमा पर भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप तीव्रता 6.1 रही है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया।
Earthquake in Noida Delhi
22 दिनों में तीन बार आया भूकंप
आपको बता दें कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों 3 अक्टूबर 2023 को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसे बार 15 अक्टूबर को भी भूकंप आया था। 22 दिनों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने से नोएडा और दिल्ली एनसीआर के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
रविवार की सुबह आए भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप 13 किमी (8.1 मील) की गहराई पर था। ये झटके बागमती और गंडकी प्रांत के अन्य जिलों में भी महसूस किए गए। साथ ही भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी महसूस किये गये हैं।
क्यों आता है भूकंप
धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक दूसरे से टकराती हैं वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है जब इन प्लेट्स एक दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं, प्लेट्स एक दूसरे से रगड़ खाती हैं, उससे अपार ऊर्जा निकलती है, और उस घर्षण या फ्रिक्शन से ऊपर की धरती डोलने लगती है, कई बार धरती फट तक जाती है, कई बार हफ्तों तो कई बार कई महीनों तक ये ऊर्जा रह-रहकर बाहर निकलती है और भूकंप आते रहते हैं, इन्हें आफ्टरशॉक कहते हैं।
बड़ी खबर : आजम खान का बड़ा बयान, कहा एनकाउंटर करना चाहती है सरकार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।