Monday, 2 December 2024

Eldeco Elections : नोएडा में एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी का हुआ चुनाव,निखिल बने अध्यक्ष

Eldeco Elections :  नोएडा के सेक्टर 119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के एओए बोर्ड चुनाव में निखिल सिंघल ने लगातार…

Eldeco Elections : नोएडा में एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी का हुआ चुनाव,निखिल बने अध्यक्ष

Eldeco Elections :  नोएडा के सेक्टर 119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के एओए बोर्ड चुनाव में निखिल सिंघल ने लगातार दूसरी बार शानदार जीत दर्ज कर सोसाइटी प्रेसिडेंट पद पर अपना कब्जा जमाया । निखिल के अलावा एओए बोर्ड में ऋषि कुमार पुरवार, वाइस प्रेसिडेंट, गौतम शर्मा, सेक्रेट्री, जय आनंद मेघानी, ट्रेजरार और मेंबर राजकुमार व मीनाक्षी सिन्हा ने भी लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। जबकि सौरभ सिंह, अभिषेक सास्वत, प्रदीप कुमार, विकास झाबक जीत दर्ज कर नए बोर्ड मेंबर बने हैं।

सोसाइटी के विकास के लिए  करेंगे काम

Eldeco Elections में कड़ी टक्कर के बाद दुबारा जीत कर प्रेसिडेंट बने निखिल सिंघल और सेक्रेट्री गौतम शर्मा ने कहा कि सोसाइटी प्रबंधन में तमाम चुनौतियां हैं। सभी के साथ मिलकर सोसाइटी के हित में काम करेंगे। कोशिश रहेगी कि निवासियों को बेहतरीन लाइट, पानी, लिफ्ट, मेंटीनेंस आदि सुविधाएं मिलें। पिछले साल बहुत काम किया। त्यौहार और पर्व मना कर सभी के चेहरों पर मुस्कान दी। इस टर्म में भी सोसाइटी वासियों को खुशी और सूकून देने की कोशिश रहेगी।

अंतिम दौर तक कड़ी टक्कर रही

न्यू बोर्ड चुनाव के लिए मैदान में दो ग्रुप बनाकर कुल 20 प्रत्याशी खड़े थे। नोएडा की एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी में एज, इंस्पायर, मैग्नोलिया और स्वागतम टावर्स हैं। चुनाव में दोनो ग्रुप में कांटे की टक्कर रही। अंत तक रोमांच बना रहा। एक बार तो 10 सदस्य वाले बोर्ड में दोनों ग्रुप बराबरी पर आ गए। लेकिन अंतिम दौर में मिले वोट्स से निखिल ग्रुप ने बाजी मारी।

निखिल दूसरी बार बने एल्डिको आमंत्रण एओए प्रेसिडेंट 

सोसाइटी में एज, इंस्पायर, मैग्नोलिया और स्वागतम टावर्स हैं। फ्लैट एरिया के अनुसार वोट वेल्यू है। कुल 815 वोट्स में से 418 वोट पड़े। प्रतिशत में निखिल सिंघल 21.12, राजकुमार 20.69, गौतम शर्मा 19.39, अभिषेक शाश्वत, 18.58, ऋषि पुरवार 18.45, मीनाक्षी सिंह 18.08, जय आनंद मेघानी 18.05, प्रदीप कुमार 17.93, विकास झाबक 17.05 को वोट मिले। निष्पक्ष Eldeco Elections कराने पर संयोजक अरुण मित्तल और टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Greater Noida : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में भीड़ ने तोड़े रिकार्ड, पहुंचे एक लाख लोग

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post