Exclusive Noida News : UP के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की दादरी तहसील में सक्रिय तथाकथित बिल्डर सर्वोत्तम ग्रुप में बड़े-बड़े भू-माफिया शमिल हैं। यह भू-माफिया सर्वोत्तम बिल्डर हजारों निवेशकों को मूर्ख बनाकर अब तक 500 करोड़ रूपए हड़प चुका है।
Exclusive Noida News
चेतना मंच को मिली Exclusive जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की दादरी तहसील से लेकर बुलंदशहर की सिकन्द्राबाद तहसील तक अनेक भू-माफिया सक्रिय हैं। इन भू-माफियाओं की नजर उत्तर प्रदेश द्वारा निकट भविष्य में बसाए जाने वाले “न्यू नोएडा” शहर के क्षेत्र में पडऩे वाले गांवों पर है। इन गांवों में हाईटैक सिटी बसाने का प्रचार करके ये भू-माफिया भोले-भाले लोगों को ठग रहे हैं। सोशल मीडिया, समाचार पत्रों एवं गूगल के विभिन्न प्लेटफार्मों पर बड़े-बड़े विज्ञापन प्रकाशित कराकर भू-माफियाओं ने पूरे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में “लूट” मचा रखी है।
CM योगी के दरबार में पहुंचा मामला
ग्रेटर नोएडा में दादरी से लेकर बुलंदशहर के सिकन्द्राबाद तक पडऩे वाले गांवों में भू-माफियाओं की सक्रियता का मामला अब उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के दरबार तक पहुंच गया है। जन कल्याण समिति नामक संगठन ने भू-माफियाओं के कारनामों का विस्तार से जिक्र करते हुए CM योगी को पत्र लिखा है। पत्र में अनेक गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा गया है कि दतावली, बील अकबरपुर, चम्रावली, रामगढ़ तथा भोगपुर आदि दर्जनों गांवों में सर्वोत्त्तम बिल्डर के नाम से कंपनी चलाने वाले भू-माफिया व उनके एजेंट सक्रिय है।
सर्वोत्तम बिल्डर के कर्ताधर्ता प्लॉट व फ्लैट खरीदने के इच्छुक नागरिकों को हाईटेक सिटी बसाने का सपना दिखाकर अब तक 500 करोड़ रूपये से अधिक धन हड़प चुके हैं। सर्वोत्त्म बिल्डर नामक ठग ग्रुप ने 625 लोगों से तो पिछले 10 दिनों में ठगी की है। सभी 625 लोगों से प्रति व्यक्ति 39900 रूपए प्लॉट की बुकिंग के नाम पर वसूले गए हैं। पत्र में भू-माफिया सर्वोत्तम बिल्डर के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
बुलंदशहर विकास प्राधिकरण पर भी आरोप
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र के साथ एक और पत्र अटैच किया गया है। यह पत्र बुलंदशहर विकास प्राधिकरण (BDA) के उपाध्यक्ष को संबोधित किया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि महोदय आपके द्वारा पास किया गया सर्वोत्तम ग्रुप का हाईटेक सिटी का नक्शा। दतावाली, बील अकबरपुर, चम्रावली रामगढ़ और भोगपुर के गांव की जमीन का यह नक्शा है। यह 1600 एकड़ का नक्शा है। जब कि पूर्व के बिल्डर ने पहले मात्र 300 से 400 एकड़ जमीन ही खरीदी है वह भी बिखरी हुई। थोड़ी-थोड़ी कई खेतों में।
ऐसा प्रतीत होता है कि आपके द्वारा भूलवश 1100 एकड़ के उन खेतों में भी नक्शा पास कर दिया गया है प्लाटिंग कर दी गई है जो खेत अभी तक किसी भी बिल्डर ने किसानों से खरीदे ही नहीं है। जो खेत खरीदे नहीं गए हैं उनका नक्शा आपने किस आधार पर पास किया। डीपीआर को आधार मानकर बिल्डर बिना जमीन खरीदे लोगों को यह कहते हुए प्लॉट बेच रहे हैं कि यह नक्शा पास है और सारे खेत बुलंदशहर विकास प्राधिकरण ने खरीद कर बिड (bid) के द्वारा उनको दे दिए हैं।
बीवी को हमेशा संतुष्ट रखने के लिए क्या आप में है ये खास गुण ?
लगभग 625 खरीदारों ने 39900 रुपए गज के हिसाब से सर्वोत्तम बिल्डर को पैसे दे दिए हैं। यह पैसे जो जमीन खरीदी नहीं है उसमें बुकिंग कर दिए हैं क्योंकि आपने यानी बुलंदशहर विकास प्राधिकरण ने जो जमीन खरीदी नहीं है उसका भी नक्शा पास कर दिया और वही बिल्डर ने मार्केट में दिखा दिया। बिल्डर ने यहीं पर फ्रॉड नहीं रोका बल्कि झूठ रेरा नंबर के आधार पर भरपूर विज्ञापन भी दिया।
अब सारे किसानों की, सारे प्रशासन की सभी नए इन्वेस्टर्स की उंगली बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के फ्रॉड की ओर उठनी स्वाभाविक है। इस फ्रॉड को तुरंत रोक अविलंब रोकें। जो गाटा संख्या खरीदे नहीं गए हैं जो खेत खरीदे नहीं गए हैं उनमें प्लाटिंग का नक्शा हरगिज पास ना करें। डीपीआर और बिना जमीन के नक्शा पास करना। भ्रम पैदा करके पब्लिक से पैसे इकट्ठा करना इसमें बिल्डर का कतई सहयोग न करें।
BDA ने कहा कोई नक्शा पास नहीं है
CM योगी आदित्यनाथ को लिखे गए पत्र के साथ बुलंदशहर विकास प्राधिकरण (BDA) में उपाध्यक्ष को संबोधित पत्र के विषय में BDA का पक्ष भी सामने आ गया है। चेतना मंच द्वारा पूछे जाने पर BDA की उपाध्यक्ष डा. (श्रीमती) अंकुर लाठर ने बताया कि सर्वोत्तम बिल्डर के नाम से उनके प्राधिकरण से कोई नक्शा पास नहीं हुआ है।
यदि किसी ने नक्शा जमा कराकर पास होने का दावा किया है तो मामले की जांच करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। यहां यह तथ्य विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जिन गांवों में भू-माफियाओं सर्वोत्तम बिल्डर सक्रिय है उनमें से अधिकतर गांव बुलंदशहर विकास प्राधिकरण BDA के अधिसूचित क्षेत्र में पड़ते है। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 500 करोड़ रूपये से भी अधिक की ठगी कर चुके सर्वोत्तम बिल्डर के विरूद्ध क्या कार्रवाई करने के निर्देश जारी करते हैं ?
नोएडा प्राधिकरण के OSD अविनाश त्रिपाठी पर गिरी योगी की गाज, हुआ तबादला
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।