Saturday, 9 November 2024

किसानों ने हरौला बरात घर में डाला डेरा

नोएडा (चेतना मंच)। प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आज चौथे दिन भी सैकड़ों किसान हरौला के बरातघर पहुंचे। वे…

किसानों ने हरौला बरात घर में डाला डेरा

नोएडा (चेतना मंच)। प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आज चौथे दिन भी सैकड़ों किसान हरौला के बरातघर पहुंचे। वे वहां से प्राधिकरण पर कूच करने की तैयारी कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक वे बरात घर में एकत्र हो रहे थे।

गौरतलब है कि नोएडा के 81 गांवों के किसान आज चौथे दिन भी अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण पर कूच करने पहुंचे। लेकिन उन्हें हरौला के बरात घर पर रोक लिया गया वहां करीब दो सौ किसान खबर लिखे जाने तक पहुंच चुके थे। जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। चौथे दिन भी किसानों का आंदोलन लगातार जारी है जबकि किसानों के साथ पहुंची कई महिलाएं भी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगी।

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि अगर किसान प्राधिकरण की ओर कूच करने का प्रयास करेंगे। तो उन्हें हिरासत में लिया जाएगा। वहीं किसान भी अड़े हुए हैं कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Related Post