Wednesday, 27 November 2024

नोएडा व दिल्ली के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी,दिल्ली से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक सरपट दौड़ेंगे वाहन

नोएडा, दिल्ली तथा ग्रेटर नोएडा के पांच लाख से भी अधिक नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है

नोएडा व दिल्ली के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी,दिल्ली से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक सरपट दौड़ेंगे वाहन

Noida News Live : नोएडा, दिल्ली तथा ग्रेटर नोएडा के पांच लाख से भी अधिक नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। नोएडा के चिल्ला रैगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक जाम की समस्या से अब निजात मिल जाएगी। दिल्ली से सीधे जेवर एयरपोर्ट तक तमाम वाहन सरपट दौड़ेंगे। इस मार्ग पर प्रतिदिन नोएडा दिल्ली तथा ग्रेटर नोएडा के पांच लाख लोगों के आवागमन का अनुमान है।

6 किलोमीटर लम्बा एलिवेटेड रोड

आपको बता दें कि दिल्ली के मयूर विहार की तरफ से नोएडा होते हुए ग्रेटर नोएडा तक आने-जाने वाले वाहन चालकों को घंटों तक जाम में फंसना पड़ता है। इस जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए नोएडा शहर के प्रवेश द्वार चिल्ला रेगुलेटर से लेकर नेाएडा के महामाया फ्लाईओवर तक 5.96 किलोमीटर लम्बी ऐलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। इस रोड को बनाने का काम पहले ही यूपी स्टेड ब्रिज कॉर्पोरेशन को सौंपा जा चुका है। अब यूपी स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन ने इस रोड को बनाने का टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर में 3 वर्ष के अंदर रोड बनाने की समय सीमा तय की गयी है साथ ही रोड बनाने वाली कंपनी को 5 वर्षों तक इस एलिवेटेड रोड का रख-रखाव भी करना पड़ेगा। नोएडा प्राधिकरण की देख-रेख में रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि वर्ष-2026 में दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट तक वाहन चालक बिना रूके सरपट दौड़ सकेंगे। सबको पता है कि महामाया फ्लाईओवर से आगे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे बना हुआ है। अभी तक नोएडा के सेक्टर-14ए से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक जाम की भारी समस्या रहती है। रोजाना हजारों वाहन नोएडा शहर के इस जाम में फंसे रहते हैं। नई एलिवेटेड रोड बन जाने से नोएडा से लेकर जेवर एयरपोर्ट तक कहीं भी जाम नहीं लगेगा। अनुमान है कि दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के बीच 5 लाख तक यात्री सफर करेंगे।

शाहदरा ड्रेन के ऊपर बनेगी रोड

आपको बता दें कि नोएडा के चिल्ला रेग्लुेटर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक बनने वाली एलिवेटेड रोड दिल्ली की तरफ से नोएडा होकर जा रही शाहदरा ड्रेन के ऊपर बनाई जाएगी। एलिवेटेड रोड से नोएडा के सेक्टर-14ए को जोड़ने के लिए रैंप भी बनाए जाएंगे। इस रोड पर नोएडा के सेक्टर-14, सेक्टर-15, सेक्टर-16 व सेक्टर-18 तक रैंप के जरिए पहुंच मार्ग दिया जाएगा। नोएडा के नागरिकों के लिए एलिवेटेड रोड का बनना किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।

दिल्ली में आज से दिखेगी अयोध्या के “श्री राम लला मंदिर” की झलक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post