Greater Noida News ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने पिछले माह मिक्स लैंड यूज की योजना लांच की थी। मिक्स लैंड यूज के भूखंड सेक्टर 24ए में आरक्षित किए गए हैं। इसमें 10-10 एकड़ के पांच प्लाट आवंटित किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि इसी सप्ताह भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे। यमुना प्राधिकरण की इस योजना के तहत दो बड़ी कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है। मिक्स लैंड यूज योजना के तहत आवंटित भूमि के 75 फीसदी भूखंड के हिस्से पर इंडस्ट्री और बाकी 25 फीसदी भूखंड पर आवासीय और कामर्शियल और संस्थागत गतिविधयां संचालित की जाएंगी। आवास की सुविधा होने से इसमें काम करने वाले कर्मचारियों को आवास के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
कंपनियां करीब चार हजार करोड़ का करेंगी निवेश
यमुना प्राधिकरण की इस मिक्स लैंड यूज योजना की भूखंड में पहली बार चार हजार करोड़ का निवेश का प्लान लेकर दो कंपनियों ने इच्छा जताई है। ये दो बड़ी कंपनियां स्मार्ट वॉच एंड डिवाइस और इलेक्ट्रो डिवाइस कंपनियां हैं जिन्हें भूखंड आवंटित किया जाएगा। इन कंपनियों के आने से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। अधिकारियों के अनुसार इस सप्ताह तक इन कंपनियों को भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे।
Greater Noida News in hindi
रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे
2500 करोड़ का निवेश का प्लान लेकर स्मार्ट वॉच एंड डिवाइस कंपनी फॉयर बोल्ट के नाम से स्मार्ट वॉच और अन्य गैजेट बनाती है। दूसरी ओर इलेक्ट्रो डिवाइसेस कंपनी 1490 करोड़ रुपये निवेश की योजना लेकर आई है। यह कंपनी सोनी जैसे बड़े ब्रांडों के लिए इलईडी टीवी और अन्य पार्ट्स बनाती है। इन दोनों कंपनियों के निवेश से यहां पर बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा जिससे बेरोजगारों और यथायोग्य अवसरों की तलाश में जुटे लोगों को बेहतर मौका मिलेगा।
सीईओ यमुना प्राधिकरण ने कहा
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने कहा कि मिक्स लैंड यूज योजना में दो कंपनियां निवेश करने के लिए आगे आई हैं। इससे करोड़ों रुपये का निवेश आएगा जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इसी सप्ताह दोनों कंपनियों को भूखंड का आवंटन कर दिया जाएगा।
ख़ाली पड़े मकान से आ रही थी ज़ोर की बदबू, ताला तोड़कर देखा तो पता चला
उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।