Wednesday, 27 November 2024

Karwachauth 2023 Moon Timing : नोएडा में कब होगा चाँद का दीदार?

Karwachauth 2023 Moon Timing : पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला Karwachauth व्रत आज बुधवार के दिन पड़…

Karwachauth 2023 Moon Timing : नोएडा में कब होगा चाँद का दीदार?

Karwachauth 2023 Moon Timing : पति की दीर्घायु के लिए रखा जाने वाला Karwachauth व्रत आज बुधवार के दिन पड़ रहा है। पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद सभी सुहागिन महिलाएं चन्द्रमा के दर्शन कर अपना व्रत खोलती हैं। ऐसे में सभी महिलाओं को बेसब्री से चाँद निकलने का इंतज़ार रहता है।

 

Noida Karwachauth Moon Timing

कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला पर्व Karwachauth विवाहित जोड़ों में अहम योगदान रखता है। मौसम विभाग ने आज के दिन के बारे में बताते हुए कहा कि Karwachauth के दिन मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और भारत के कई शहरों में जल्दी ही विवाहित महिलाओं को चाँद का दीदार करने को मिलेगा।

अगर आप नोएडा में Karwachauth का पर्व मना रहे हैं तो यहाँ रात में 8 बजकर 15 मिनट पर चन्द्रमा के दर्शन (Karwachauth 2023 Moon Timing) हो जाएंगे। दिल्ली एवं इससे सटे हुए अधिकांश क्षेत्रों में इसी समय के आस पास चाँद देखा जा सकता है। दिल्ली में 8:15, गाजियाबाद में 8:14 और गुरुग्राम में 8:17 पर चन्द्रमा दिखायी देगा।

Karwachauth 2023 Moon Timing

 

करवाचौथ व्रत की तिथि के शुभ मुहूर्त की बात की जाए तो ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 31 अक्टूबर की रात 9:54 से प्रारम्भ होगी और उदयातिथि के बाद इसका महत्व 1 नवंबर से माना जाएगा। वहीं अगर आप करवाचौथ पूजा के बारे में बात करें तो शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 55 मिनट से लेकर रात में 9 बजकर 21 मिनट तक रहेगा।

इस मुहूर्त में सवार्थ सिद्धि योग एवं बुद्धदित्य जैसे योग भी बनेगें। ऐसे में चन्द्रमा को अर्घ्य देना सबसे ज्यादा फलदायी माना जा रहा है।

 

नोएडा के बाजार हैं गुलजार

Karwachauth पर्व का उत्साह नयी विवाहित महिलाओं में सबसे ज़्यादा देखने को मिलता है और बाजारों में भी कपड़े, ज्वेलरी, मेकअप और मेहंदी के स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखायी दे रही है। वहीं करवाचौथ पर पत्नियों को गिफ्ट देने का ट्रेंड भी काफी प्रचलित है। ऐसे में गिफ्ट शॉप्स पर भी भीड़ देखी जा रही है।

Karwa chauth 2023: करवा चौथ के नियम, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

Related Post