नोएडा की खबर : थाना-39 पुलिस व नारकोटिक्स टीम ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जो उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा लाकर नोएडा में महंगे दामों पर बेचता था।
नारकोटिक्स टीम प्रभारी पवन कुमार यादव ने बताया कि गोपनीय सूचना पर चैकिंग के दौरान दादरी रोड शौचालय के पास से नीरज सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र सिंह निवासी सौझना झाया थाना खानपुरा, जिला बुलंदशहर को रोका गया। तलाशी के दौरान नीरज के पास से 20 किलो गांजा बैग से बरामद हुआ।
Noida News : आबकारी विभाग भी सेल्समैन के सामने पड़ा ठंडा, पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागा
नोएडा की खबर : उड़ीसा से सस्ता गांजा लाकर नोएडा में ऊंचे दाम पर बेचा करता था
नोएडा की खबर के मुताबिक नीरज ने बताया कि गांजा उड़ीसा से लाया है और इसको वह नोएडा में शिक्षण संस्थानों, कंपनियों तथा क्लब आदि के आसपास बेचता था। यहां उसे गांजे की अच्छी कीमत मिल जाती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रेल के माध्यम से बड़े पैमाने पर गांजा तस्कर उड़ीसा व अन्य राज्यों से गांजा लाकर नोएडा व ग्रेटर नोएडा में खपाते हैं। नोएडा में नशे के खरीददार उसे आसानी से मिल जाया करते थे ।