Noida Big Breaking : यूपी के नोएडा में हुई सनसनीखेज घटना ने हड़कंप मचा दिया है। यहां रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को ट्रांसलेटर (अनुवादक) को बेहोश करके एक महिला व उसका पति घर के अंदर से 10 लाख रुपये लूट ले गए हैं।
Noida Big Breaking
यह घटना नोएडा शहर के थाना फेस 2 में स्थित सेक्टर 93 की सिल्वर सिटी सोसायटी की है। नोएडा के सेक्टर 93 में स्थित इस बहुमंजिला सोसायटी में हुई इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। नोएडा के फेज 2 थाने की पुलिस ने इस मामले की एफआईआर तकनीकी कारणों से चोरी की धाराओं में दर्ज की है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला ?
नोएडा के सेक्टर 93 में रहने वाले रामकुमार ने फेज 2 थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है। रामकुमार कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। वें पीएम नरेंद्र मोदी समेत अनेक बड़ी हस्तियों के लिए ट्रांसलेटर (अनुवादक) का काम करते हैं। रिपोर्ट में रामकुमार ने कहा है कि उनके घर सिल्वर सिटी सेक्टर 93 नोएडा में काम करने वाली घरेलू सहायिका सोनिया खान व उसका पति हाफिज उन्हें नशीला दूध पिलाकर घर के अंदर लॉकर में रखे हुए 10 लाख रुपये लूट ले गए हैं। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
फिल्मी स्टाइल में हुई घटना
यह पूरी घटना फिल्मी स्टाइल में हुई है। इस घटना के पीड़ित रामकुमार ने बताया कि वे अधिकतर समय उत्तरखंड के रुड़की शहर में रहते हैं। नोएडा के सेक्टर 93 स्थित सिल्वर सिटी सोसायटी में उनका फ्लैट है। इस फ्लैट में वे कभी कभी आकर रुकते हैं। जब वे नोएडा के फ्लैट में आते है वर्षों से घर का कामकाज कर रही घरेलू महिला को बुला लेते हैं। उन्होंने बताया कि 13 को टीम के साथ स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए उन्हें साथियों के साथ दिल्ली जाना था। एंट्री का पास भी उनकी कार पर लगा हुआ था। रोज की तरह वह सुबह उठे तो एक घरेलू सहायिका घर की साफ-सफाई कर चली गई थी।
वहीं, दूसरी घरेलू सहायिका सोनिया सुबह नौ बजे खाना बनाने के लिए आई। सोनिया ने साफ- सफाई में मदद के लिए पति हाफिज को भी बुला लिया। सोनिया ने करीब 10 बजे रामकुमार को – दूध दिया। दूध पीने के बाद रामकुमार की तबीयत खराब होने लगी। इस वजह से वह फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम में नहीं गए। उन्होंने अपनी कार साथियों को दे दी।
करीब तीन बजे उनकी तबीयत और बिगड़ने लगी तो उनके साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि नशे का ओवरडोज लेने से तबीयत बिगड़ी है। रात में रामकुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 14 अगस्त की सुबह कमरे में सामान इधर-उधर देखकर उन्होंने लॉकर खोला। उसमें से 10 लाख रुपये गायब थे। शक होने पर सोनिया और हाफिज को फोन मिलाया तो नंबर बंद मिले।
Noida Big Breaking -प्रतिक्रिया नहीं मिली
समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस अधिकारियों की प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है। चेतना मंच के क्राइम रिपोर्टर इस समाचार पर नजर बनाए हुए हैं। आपको पल पल की जानकारी से अपडेट किया जाएगा। Noida Big Breaking
Noida News : UP में सरकार की आलोचना पड़ेगी भारी, जारी हुए खास दिशा निर्देश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।