Noida Big Breaking (चेतना मंच)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 72 में एक गेल इंडिया अधिकारी के यहां छापेमारी की। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।
Noida Big Breaking
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 72 में रहने वाले गेल इंडिया अधिकारी के निवास पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। सीबीआई की टीम गेल इंडिया अधिकारी के मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और बैंक अकाउंट को खंगाल रही है।
टीम ने इतनी गोपनीय तरीके से छापेमारी की किसी की भनक स्थानीय पुलिस को भी नहीं लगी। सीबीआई को इनपुट मिला था कि गेल अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। शिकायत के बाद पूरे गोपनील तरीके से टीम द्वारा छापेमारी की गई। समाचार लिखे जाने तक सीबीआई की टीम जेल अधिकारी के घर पर मौजूद थी और दस्तावेजों को खंगाल कर भ्रष्टाचार से संबंधित सबूत को तलाश में जुटी हुई थी।
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है….
काम की खबर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर Noida News
Noida News : ट्रैफिक जाम से मुक्त होगी नोएडा की फिल्म सिटी, बनाया गया बड़ा प्लान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।