Noida Big Breaking, Noida News : नोएडा के फेस 2 क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग की इस घटना ने विकराल रुप धारण कर रखा है। फायर बिग्रेड की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने के काम लगी है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
Noida Big Breaking
Greater Noida News : आपको बता दें कि यह आग फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 81 में स्थित बी 205ए प्लाट पर स्थित एक फैक्ट्री में लगी है। नोएडा के सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया है कि अलग अलग फायर स्टेशनों से 30 गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
सोमवार की शाम सेक्टर 81 बी 205 ए स्थित माय होम कलेक्शन प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगते ही उस में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए। फैक्ट्री मे रेडीमेड कपड़े, फोम पैकेजिंग मैटेरियल और केमिकल की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्टरी से ऊंची ऊंची लपटें व धुआं उठने लगा। थोड़ी ही देर में आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री से उठ रही आग की लपटों को देखकर आस-पड़ोस की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया।
ग्रेटर नोएडा न्यूज़ : चीफ फायर ऑफिसर सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना पाकर मौके पर दमकल की 12 गाड़ियों को भेज कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग के विकराल रूप को देखते हुए तीनों जोन से दमकल गाड़ियों को बुलवाया गया। इसके बाद गाजियाबाद, मेरठ और हापुड से भी दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद करीब 40 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का कपड़ा, मशीनरी व अन्य सामान जल गया। गनीमत यह रही कि आग लगते ही कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी बाहर निकल आए जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने आशंका जताई कि संभवत: शार्ट सर्किट की वजह से कंपनी में आग लगी थी। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल कर रहा है।
नोएडा की कपड़ा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाकर बुझाई जा रही है आग pic.twitter.com/no00QktE2x
— Chetna Manch (@ManchChetna) July 24, 2023
Noida News
समाचार लिखे जाने तक आसपास की फैक्ट्रियों में हड़कंप मचा हुआ था। हर कोई इस फैक्ट्री से उठती हुई आग की लपटों को देखकर हैरान है।
समाचार लगातार अपडेट किया जा रहा है …
Noida News : मुद्दा बड़ा है: वरिष्ठ पत्रकार ने खोले राम रहीम के पैरोल वाले खेल के सारे राज, ढ़ाई साल में 7वीं बार मिली है पैरोल
UP Big News : समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका, OBC समाज के कई बड़े चेहरे हुए भाजपा में शामिल
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: