Noida Big Breaking : नोएडा की सबसे बड़ी खबर ::नोएडा प्राधिकरण की सीईओ का हुआ तबादला, लोकेश कुमार होंगे नए सीईओ
नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का तबादला कर दिया गया है। रितु माहेश्वरी पिछले कई वर्ष से नोएडा प्राधिकरण की सीईओ का पदभार संभाल रही थीं।
Noida Big Breaking : BIG BREAKING
उन्होंने कुछ महीनों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का भी पदभार संभाला था। कानपुर के कमिश्नर लोकेश कुमार को नोएडा प्राधिकरण का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है। रितु माहेश्वरी को आगरा का कमिश्नर बना कर भेजा गया है।
Noida Big Breaking : BIG BREAKING
यूपी के ताकतवर नौकरशाहों में शुमार हैं रितु माहेश्वरी
यूपी कैडर के 2003 बैच की आईएएस अधिकारी, रितु माहेश्वरी 2019 में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ बनीं. वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर और गाजियाबाद में प्रमुख प्रशासनिक पदों पर रह चुकी हैं. वह 2022 में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की सीईओ बनीं. रितु माहेश्वरी का जन्म 14 जुलाई 1978 को पंजाब में हुआ था. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होने से पहले, उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. रितु माहेश्वरी ने गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया था. वह आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वह यूपी के अमरोहा, गाजीपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर की डीएम रह चुकी हैं. वह यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. रितु माहेश्वरी ने कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया था.खबर का अपडेट जारी है।