Noida Big News: नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का तबादला कर दिया गया है। रितु माहेश्वरी पिछले कई वर्ष से नोएडा प्राधिकरण की सीईओ का पदभार संभाल रही थीं। कानपुर के कमिश्नर डॉ. लोकेश एम. नोएडा के नये सीईओ बनाए गए हैं। 2005 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डा. लोकेश एम दो महीने पहले ही कानपुर कमिश्नर बने थे।
Noida Big News
IAS लोकेश.एम के हाथ में नोएडा प्राधिकरण की कमान
Noida Big News कर्नाटक के मूल निवासी डा. लोकेश एम. ने 2006 में अलीगढ़ जनपद में ट्रेनिग पूरी की। 10 अगस्त 2007 से 4 मई 2008 तक वह सहारनपुर जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रहे। 5 मई 2008 से 26 मई 2009 तक वह प्रयागराज जनपद में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रहे। नवांगतुक मंडलायुक्त जनपद कौशाम्बी, अमरोहा, गाजीपुर, कुशीनगर तथा मैनपुरी में जिलाधिकारी के पद पर रहे। उत्तर प्रदेश शासन के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा नगरीय विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर भी कार्यरत रहे। वर्ष 2016 से 25 जुलाई 2021 तक अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर कर्नाटक में अपनी सेवा प्रदान की।
यूपी के ताकतवर नौकरशाहों में शुमार हैं रितु माहेश्वरी
यूपी कैडर के 2003 बैच की आईएएस अधिकारी, रितु माहेश्वरी 2019 में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ बनीं. वह उत्तर प्रदेश के अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर और गाजियाबाद में प्रमुख प्रशासनिक पदों पर रह चुकी हैं. वह 2022 में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की सीईओ बनीं. रितु माहेश्वरी का जन्म 14 जुलाई 1978 को पंजाब में हुआ था. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होने से पहले, उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. रितु माहेश्वरी ने गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया था. वह आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वह यूपी के अमरोहा, गाजीपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर की डीएम रह चुकी हैं. वह यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी हैं. रितु माहेश्वरी ने कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया था.खबर का अपडेट जारी है।
Noida Big News
अगली खबर
Noida Big Breaking : नोएडा की सबसे बड़ी खबर:: नोएडा प्राधिकरण की CEO का हुआ तबादला, लोकेश कुमार एम होंगे नए सीईओ
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Follow and subscribe us on: