Noida Breaking News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित सिविल कोर्ट के बाहर यहां के अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया है। वकीलों द्वारा नारेबाजी की जा रही है। उधर, नोएडा कमिश्नरेट की सूरजपुर थाना पुलिस वकीलों को समझाने पर लगी है।
Noida Breaking News
आपको बता दें कि हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूरे प्रदेश के वकील पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर थे। बुधवार को वकीलों को हड़ताल पर वापस लौटना था। इसी बीच खबर आ रही है कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला अदालत के बाहर सड़क पर वकीलों ने नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। जाम लगा दिए जाने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। जाम के कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। जाम की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वकीलों से जाम खोलने का आग्रह किया।
Greater Noida : यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज, 60 एजेंडा होंगे पेश, किसानों की समस्याएं होंगी दूर
आपको बता दें कि हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एडवोकेट कुंवरपाल शर्मा ने वेस्ट यूपी के सभी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को एक पत्र जारी करते हुए हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रत्येक जनपद, तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणों से बुधवार को न्यायालयों में सम्पूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहने का आह्वान करते हुए जलूस निकालने और सांकेतिक जाम लगाए जाने का अनुरोध किया था।
इसी के तहत नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत जनपद गौतमबुद्धनगर के बार एसोसिएशन के तमाम अधिवक्ता सूरजपुर कोर्ट के बाहर एकत्रित हुए और मानव श्रृंखला बनाकर जाम लगा दिया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालूराम चौधरी, सचिव नीरज तंवर, पूर्व अध्यक्ष मनोज भाटी बोडाकी, पूर्व अध्यक्ष संजय भाटी, सुनील नागर दुजाना, हरेंद्र खेड़ी, राहुल बोड़ाकी, ऋषि टाइगर, अनुज नागर, अवधेश शर्मा, मुकेश कर्दम, ओपी मधु, ललित शर्मा, दुष्यंत तोमर, अरुण बोडाकी, धीरसिंह छलेरा, भूप सिंह, अजय तालान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण की बढ़ी मुसीबत, FIR नहीं तो कर लेंगे धर्म परिवर्तन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।