Thursday, 26 December 2024

बिल्डर के PSO को दोस्त ने मारी गोली, हालत गंभीर,पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

रियल एस्टेट का काम करने वाले एक बिल्डर के पीएसओ को उसके साथी ने गोली मार दी। गंभीर स्थिति में पीएसओ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती

बिल्डर के PSO को दोस्त ने मारी गोली, हालत गंभीर,पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Noida Breaking : नोएडा में रियल एस्टेट का काम करने वाले एक बिल्डर के पीएसओ को उसके साथी ने गोली मार दी। गंभीर स्थिति में पीएसओ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। नोएडा थाना सेक्टर 142 पुलिस आरोपी के तलाश कर रही है।

गोली मार कर आरोपी फरार

मूल रूप से सीतापुर निवासी पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा नोएडा के सेक्टर 96 में रियल एस्टेट का काम करने वाले विष्णु शर्मा के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर पीएसओ के रूप में काम कार्यरत है। बीती रात्रि सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन के पास उसे एक व्यक्ति ने गोली मार दी। लहू लुहान हालत में पड़ा देख कर लोगों ने थाना नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस और थाना सेक्टर 142 पुलिस पहुंची जिसके बाद पुष्पेंद्र को उपचार के लिए कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल पुष्पेंद्र ने बताया कि उसके साथ ड्राइवर के रूप में काम करने वाले गुलावली गांव निवासी कपिल शर्मा पुत्र जिले राम शर्मा ने उसे गोली मारी है।

मेट्रो स्टेशन के पास हुई घटना

नोएडा थाना 142 प्रभारी विनीत राणा ने बताया कि पुष्पेंद्र कुमार की के बयान पर आरोपी कपिल शर्मा के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कपिल शर्मा ने पुष्पेंद्र को गोली किस कारण मेरी इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र की हालत गंभीर है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।  इसके अलावा अन्य लोगों को भी पुष्पेंद्र और कपिल के विवाद के बारे में कोई जानकारी नहीं है। गोली मारने की सही कारण का पता नहीं चल पाया है । पुष्पेंद्र के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। आरोपी कपिल शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में गठित की गई हैं। और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। वही मेट्रो स्टेशन के पास हुई इस घटना ने त्योहारों पर पुलिस सक्रियता के दावों की कलई खोल कर रख दी है। पुलिस अधिकारियों का दावा था कि त्योहारों को लेकर कमिश्नरेट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है इसके बावजूद भी आरोपी गोली मारने के बाद आराम से मौके से फरार हो गया।

धमाके वाली नाल से उड़ा दिया गुप्तांग, युवक की मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post