Thursday, 26 December 2024

Noida CNG Rate Hike : नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली में फिर बढ़े CNG के दाम, जानें क्या है नए रेट

Noida CNG Rate Hike : नोएडा। यदि आप सीएनजी वाहन का प्रयोग करते हैं और नोएडा, ग्रेटर नोएडा या दिल्ली…

Noida CNG Rate Hike : नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली में फिर बढ़े CNG के दाम, जानें क्या है नए रेट

Noida CNG Rate Hike : नोएडा। यदि आप सीएनजी वाहन का प्रयोग करते हैं और नोएडा, ग्रेटर नोएडा या दिल्ली NCR में निवास करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। अपने वाहन में सीएनजी भरवाने से पहले नए रेट जान लेना आपके लिए बेहद जरुरी है। क्योंकि सरकार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर में सीएनजी के रेट (CNG Price) लागू कर दिए हैं।

Noida CNG Rate Hike

आपको बता दें कि जिस तरह रोजाना पेट्राल डीजल के दामों में अप डाउन हो रहा है, उसी प्रकार अब सीएनजी के रेट भी हाई हो रहे हैं। दिल्ली एनसीआर और नोएडा क्षेत्र में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के लिए नई कीमतों को 23 अगस्त की रात 12 बजे से लागू कर दिया है। जिसके बाद सीएनजी के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है।

क्या हैं सीएनजी के नए रेट

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कुछ शहरों में सीएनजी की कीमतों में एक रुपये का इजाफा हो गया। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के अनुसार, दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी और हापुड़ में नई कीमतें लागू हो चुकी हैं। अब सीएनजी दिल्ली में 74.59 रुपये किलो, नोएडा में 80.20 रुपये किलो, ग्रेटर नोएडा में 79.20 रुपये किलो, गाजियाबाद में 79.20 रुपये किलो, रेवाड़ी में 82.20 रुपये किलो और हापुड़ में 79.20 रुपये किलो मिलेगी। दिल्ली में जहां सीएनजी की कीमतें एक रुपये बढ़ाई गई हैं, वहीं नोएडा में तीन रुपये, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दो रुपये बढ़ाई गई हैं।

पेट्रोल व डीजल की तुलना में सस्ती

इससे पहले केंद्र सरकार ने गैस के दामों को निर्धारित करने वाली प्रक्रिया में बदलाव किए थे। इसके चलते जुलाई 2023 में सीएनजी के दाम करीब 6 रुपये तक कम हुए थे। सीएनजी का इस्तेमाल गाड़ियों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही बिजली उत्पादन में भी इसका यूज होता है। सीएनजी मुख्य रूप से मीथेन से बनी होती है। इससे बहुत कम मात्रा में प्रदूषण होता है। यह पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ती होती है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर ऑटोरिक्शा, पिकअप ट्रकों और स्कूल बसों आदि में किया जा रहा है। Noida CNG Rate Hike

Delhi Noida Lockdown : तीन जोन में बांटा गया दिल्ली महानगर, नोएडा में भी रहेगा लॉकडाउन का असर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post