Thursday, 26 December 2024

नोएडा NCR में बूंदाबांदी से प्रदूषण में राहत, AQI घटने की उम्मीद

Noida Delhi Weather Update / नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर और दिल्ली में हुई बूंदाबांदी से प्रदूषण से…

नोएडा NCR में बूंदाबांदी से प्रदूषण में राहत, AQI घटने की उम्मीद

Noida Delhi Weather Update / नोएडा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर और दिल्ली में हुई बूंदाबांदी से प्रदूषण से राहत मिली है। इसी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली का AQI घटने की उम्मीद जताई जा रही है। शुक्रवार की तड़के भी हल्की बूंदाबांदी हो रही थी।

Noida Delhi Weather Update

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरा एनसीआर और देश की राजधानी दिल्ली के लोग इन दिनों भयंकर वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। हाल यह हो गया है कि लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा है। सांस लेने में दिक्कत आने के साथ ही अस्थमा के रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामान्य व्यक्ति को भी हल्की खांसी और सांस की दिक्कतें आ रही है।

इसी बीच कुदरत ने एनसीआर के लोगों पर थोड़ी राहत की बारिश की है। देर रात करीब 12 बजे आसमान में बादल छा गए और कुछ ही देर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी होने से आकाश में जमी धूल और धुए की परत हटी है।

आज सुबह नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर पीली मिट्टी जमी हुई नजर आई। यह मिट्टी वही है जो प्रदूषण के कारण वातावरण को दूषित कर रही ​थी और आकाश में एक बड़ी चादर की तरह नजर आ रही थी।

शुक्रवार को नोएडा का AQI 471 तथा ग्रेटर नोएडा का AQI 439 रहा। उम्मीद जताई जा रही है कि आज दिनभर बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे एक्यूआई के स्तर में गिरावट दर्ज हो सकती है। शुक्रवार को नोएडा का तापमान न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27.16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसी के साथ आज दिनभर आकाश में बादल और हल्की बूंदाबांदी की उम्मीद भी भारतीय मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग ने दिल्ली और गुरूग्राम में भी बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की है।

दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश के लिए कितने रुपये खर्च कर रही सरकार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post