Thursday, 26 December 2024

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में दिवाली पर मिल रहे हें बम्पर ऑफर, सस्ते में खरीदें सामान

Noida Diwali Bumper Offer : नोएडा व ग्रेटर नोएडा शहर में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिवाली के…

नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में दिवाली पर मिल रहे हें बम्पर ऑफर, सस्ते में खरीदें सामान

Noida Diwali Bumper Offer : नोएडा व ग्रेटर नोएडा शहर में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिवाली के मौके पर नोएडा शहर तथा ग्रेटर नोएडा शहर में अनेक कंपनियों ने बेहद सस्ते दामों पर सामान बेचने की घोषणा की है। दिवाली-2023 (Diwali-2023) के मौके पर बम्पर ऑफर यदि आपने अभी तक नहीं सुना है तो हम आपको बता देते हैं।

Noida Diwali Bumper Offer

स्मार्ट बाजार का खास ऑफर

दिवाली के मौके पर रिलायंस कंपनी के स्मार्ट बाजार ने खास ऑफर की घोषणा की है। स्मार्ट बाजार की ब्रांड एम्बेसडर प्रसिद्ध फिल्म स्टार माधुरी दीक्षित हैं। माधुरी दीक्षित ने स्मार्ट बाजार का “बेस्टिवल” अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत माधुरी दीक्षित नागरिकों को स्मार्ट बाजार चलें का स्लोगन कहते हुए सुनी जा सकती हैं। माधुरी दीक्षित का कहना है कि Diwali-2023 के मौके पर स्मार्ट बाजार से सस्ता सामान खरीदकर आप अपने फेस्टिवल को “बेस्टिवल” यानि Best बना सकते हैं।

क्या-क्या मिलता है स्मार्ट बाजार में ?

आपको बता दें कि स्मार्ट बाजार अनेक प्रोडक्ट के मामले में वन स्टॉप शॉपिंग सेंटर की भूमिका निभाता है। स्मार्ट बाजार में आपको खाने-पीने का सामान, घर की सजावट, साज-सज्जा का सामान, फल, सब्जियां, डेयरी प्रोडक्ट, परिधान घर में काम आने वाले छोटे-बड़े उपकरण तथा गिफ्ट में दिए जाने वाले सामान उपलब्ध हैं। इन सभी प्रोडक्ट पर Diwali-2023 के मौके पर बम्पर ऑफर दिए जा रहे हैं। बम्पर ऑफर के कारण सभी सामान बेहद सस्ते दामों पर मिल रहे हैं।

कहां पर हैं नोएडा व ग्रेटर नोएडा में स्मार्ट बाजार

आपको बता दें कि नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में स्मार्ट बाजार के अनेक ऑउटलेट स्थापित हैं। नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित मॉल ऑफ इंडिया में स्मार्ट बाजार का बड़ा आउटलेट है। इसी प्रकार नोएडा के सेक्टर-38 में स्थित द ग्रेट इंडिया पैलेस यानि GIP मॉल में तथा नोएडा के सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन की बगल में स्थापित लॉजिक्स सिटी सेंटर में भी स्मार्ट बाजार खुला हुआ है। बात यदि ग्रेटर नोएडा की करें तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड सिटी मॉल में भी स्मार्ट बाजार का भारी भरकम आउटलेट आपको मिल जाएगा। चेतना मंच में शीघ्र ही दिवाली बम्पर ऑफर के और पैकेज भी प्रकाशित किए जाएंगे।

नोएडा में सामाजिक संगठन देगा हाथ व पैरों का कीमती उपहार

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post