Thursday, 26 December 2024

Noida Fonarwa News: नोएडा का दिल मांगे ?  बिजली … मोर 

Noida Fonarwa News: क्या फंड जारी होने पर, इलेक्ट्रिक पोल्स को सिल्वर पेंट तथा बेस पर लेड ऑक्साइड भी किया…

Noida Fonarwa News: नोएडा का दिल मांगे ?  बिजली … मोर 

Noida Fonarwa News: क्या फंड जारी होने पर, इलेक्ट्रिक पोल्स को सिल्वर पेंट तथा बेस पर लेड ऑक्साइड भी किया जायेगा? जंग लगने से ये कुछ ही सालों में नष्ट हो रहे हैं। काश दिल्ली की तरह यू पी में भी बिजली की तारें- इंसुलेटेड वायरिंग कर दी जाये तो आंधी बारिश पेड़ों की छँटाई से नोएडा को भी इंसुलेटेड वायरिंग होने के कारण मुक्ति मिल जाए –आम नागरिक बिजली आपूर्ति न मिलने पर गर्मी में बौखलाया क्या चाहे? सिर्फ बिजली मोर  

 नोएडा को चाहिए ज्यादा बिजली

Noida Fonarwa News नोएडा शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने को  फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट वेलफेयर  एसोसिएशन (फोनरवा) के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में यूपीपीसीएल के अधिकारियों के साथ फोनरवा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य, सभी अधिशासी अभियंताओं, एसडीओ एवं  60 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी  के साथ  उपस्थित थे। ज्यादातर सेक्टरों के पदाधिकारियों की शिकायत थी कि उनके यहां ट्रांसफार्मरों, लाइनों, जंग खाए हुए खंभों, बेकार फीडर जंक्शन/पैनल बॉक्स, मीटर बॉक्स आदि  के कारण बिजली के हालत काफी खराब है। अभी हाल ही में यानि बरसात के साथ ही सेक्टरों में कुछ कार्य हुए हैं लेकिन कुछ सेक्टरों में जैसे की सेंचुरी अपार्टमेंट, सेक्टर 100, सेक्टर 76, सेक्टर 117, 92,  स्वर्णिम विहार में अभी भी  ज्यादा अच्छे नहीं हैं।  वहाँ  बहुत से कार्य होने बाकी हैं।

बहुत से कार्य होने बाकी 

Noida Fonarwa News
सेक्टरों में सबसे अधिक समस्या है आये दिन घरों में फ्लकचुऐशन होता है जिसके कारण लोगों के घरों के उपकरण फूंक रहे हैं । इसके अलावा सेक्टरों में बिजली की आपूर्ति लम्बे समय के लिए अवरुद्ध रहती है। पवन यादव, उमाशंकर शर्मा , प्रदीप वोहरा, जयपाल सिंह, सुमित कश्यप , एम. पी बर्थवाल , एल.ओ. पी करन ,  श्रीमती यू. डी शर्मा , आनंद चौहान, वीरेंद्र सिंह नगरकोटी ,अशोक कुमार , कोसिन्दर यादव , ए. के पाठक ,  श्रीमती रूमा हासन , प्रवीन सिंह , रोहित घई, अमित चौहान , एच. एम ध्यानी , रमेश शर्मा , सतीश पांडे , विजेंद्र कुमार , डॉ उमेश शर्मा , सुशील शर्मा, टी सी गौर,, राजीव शर्मा , एन. शर्मा , रंजन कुमार सिंह , अमन चौधरी , लक्ष्मी नारायण , एन. के सोलंकी,  संजय शुक्ला , राजेश , बिपुल, राजेश यादव ,रामकिशोर यादव , टी. एस अरोड़ा, अशोक शर्मा, सुखबीर सिंह , रमेश यादव , विनोद शर्मा , भूषण शर्मा , रामपाल भाटी , रमेश यादव  , दीपक शर्मा, एम. पी शर्मा, अनुज कुमार, सुनील गंभीर नोएडा के विभिन्न  सेक्टरों के अध्यक्ष अधिकांश: अपने साथ पेपर में लिखकर समस्याएं लाये थे। ये समस्या तो उन्होंने दी ही साथ ही प्रत्यक्ष वार्तालाप भी संबंधित अधिकारियों से उन्होंने उनके सीनियर ऑफिसर के समक्ष भी किया।

 पुराने ट्रांसफार्मरों का हो इलाज

NOIDA
NOIDA

Noida Fonarwa News
महासचिव के के जैन ने कहा कि  बिजली विभाग सेक्टरों में  पुराने ट्रांसफार्मरों, लाइनों, जंग खाए हुए खंभों, बेकार फीडर जंक्शन/पैनल बॉक्स,मीटर बॉक्स जिनकी  हालत काफी खराब है उनको प्राथमिकता के आधार पर बदले जिससे इनके द्वारा होने वाले फॉल्ट से बार बार सेक्टरों में बिजली जाने में कुछ कमी आए। अतः बिजली की सुचारू सप्लाई के लिए आवश्यक है कि इन उपकरणों को जल्दी से जल्दी बदला जाए। ट्रांसफार्मर के ऊपर अधिक लोड होना, बार-बार बिजली का जाना, ट्रांसफार्मर में एसीबी इक्विपमेंट न लगने से पूरे सेक्टर की बिजली कभी भी दिन में या आधी रात में बंद हो जाना, बार-बार बिजली का जाना आदि समस्याओं से नोएडा वासियों को छुटकारा मिले । फोनरवा अध्यक्ष  योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि नोएडा शहर में बिजली की समस्या लगातार बढ़ रही है। हल्की सी बरसात या हवा चलने पर ही  बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाती है। बारिश सिर्फ 15 मिनट बिजली दो घंटे जाती है। थोड़ी सी आँधी चलने से तार टूट जाते हैं। जिससे सेक्टरों में फिर घंटो बिजली की आपूर्ति बंद रहती है। अतः बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हल्की सी बरसात या हवा चलने पर ही  बिजली की आपूर्ति बंद करने का हल बिजली को भूमिगत की जाये। या इंसुलेटेड वायरिंग ही इस समस्या का समाधान है। अत:  बिजली विभाग सेक्टरों में  पुराने ट्रांसफार्मरों, लाइनों, जंग खाए हुए खंभों, बेकार फीडर जंक्शन/पैनल बॉक्स,मीटर बॉक्स जिनकी  हालत काफी खराब है उनको भी प्राथमिकता के आधार पर बदले जिससे इनके द्वारा होने वाले फॉल्ट से बार बार सेक्टरों में बिजली जाने में कमी आए।यूपीपीसीएल को नोएडा अथॉरिटी ने एकदम जो फंड देना बंद कर दिया उसकी वजह से अधिकांश समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था। योगेंद्र शर्मा अध्यक्ष फोनरवा लखनऊ बिजली मंत्री से मिलने कई बार गए उन्होंने विभाग के उच्चतम ऑफिस के सामने बार-बार इन समस्याओं को रखा फंड रिलीज हुए और समाधान भी साथ ही शुरू हुए।  अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य ने बताया की वर्ष 2023 -24 के लिए हमें  26 करोड़ रुपए का फंड मिला था। इसके अंतर्गत सेक्टर में पैनल बॉक्स, पुराने खंबे,मीटर बॉक्स, एलटी लाइन व एसीबी, एलटी  एक्सएल केबल को बदलना आदि कार्य किए जा रहे है । लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है बाकी दो महीने में बाकी बचा कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार की नगर महापालिका स्कीम के तहत 72 करोड रुपये स्वीकृति किए गए हैं। इसके अंतर्गत  ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने,क्षतिग्रस्त/जर्जर पीवीसी/स्टील पोल का प्रतिस्थापन,जर्जर एलटी केबल (एबीसी) का प्रतिस्थापन, 33/11 केवी सब स्टेशन पर 11 केवी पीसीबी का प्रतिस्थापन,वितरण ट्रांसफार्मर पर एलटी एसीबी प्रदान करना (पूरे फिडर को खराब होने से बचाना),वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाना,अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना (नया) आदि कार्य भी किए जाएंगे। यह सभी कार्य मार्च 2024 तक पूरे कर लिए  जाएंगे। इसके अलावा भी यू पी पी सी एल भाग को  लगभग 30 करोड़ रुपए और स्वीकृत किए गए हैं।  इस धन को भी विभाग आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों से प्राप्त समस्यों और सुझाव के आधार पर  प्राथमिकता से पूरे करने पर लगाएगा । उन्होंने कहा के इन कार्यों के पूरा हो जाने के बाद नोएडा की बिजली की समस्या काफी हद तक ठीक हो ही जाएगी । इस बार कुछ आर डब्लू ऐ पदाधिकारियों के हाथ में  समस्याओं के साथ-साथ कुछ सेक्टरों के एस डी ओ की  प्रशंसा के भी पत्र थे। इस मीटिंग में  अशोक मिश्रा , विजय भाटी, प्रदीप वोहरा , श्रीमती अंजना भागी, अशोक कुमार शर्मा , आर. के उप्रेती, रोहित घई, गोविंद शर्मा , राजीव शर्मा  एम. पी शर्मा , अनुज कुमार, सुनील गंभीर आदि बड़ी संख्या में आरडब्लूए के पदाधिकारी अधिकारी उपस्थित थे।Noida Fonarwa News

अंजना भागी

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट ने प्राधिकरण के सीईओ को सौंपा लाभांश का चैक

Related Post