Friday, 27 December 2024

Noida Job Fair : नोएडा के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, आज लग रहा है रोजगार मेला

Noida Job Fair : यदि आप नोएडा अथवा ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आप बेरोजगार है तो आपके लिए…

Noida Job Fair : नोएडा के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, आज लग रहा है रोजगार मेला

Noida Job Fair : यदि आप नोएडा अथवा ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और आप बेरोजगार है तो आपके लिए आज की यह सबसे अच्छी खबर है। आज यानि 6 अक्टूबर को एक बड़ा रोजगार मेला लगाया जा रहा है। इस रोजगार मेले में नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) एवं अन्य जिलों की कई बड़ी कंपनियां आ रही है और योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

Noida Job Fair

बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 6 अक्तूबर को नोएडा के हाईरैक बिजनेस स्कूल में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी संगप्रिय आनंद ने बताया कि रोजगार मेले में 25 कंपनियां उपस्थित होकर रोजगार के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करेंगी। उन्होंने बताया कि इस मेले में आने वाली कंपनी योग्य उम्मीदवारों का मौके पर ही इंटरव्यू लेंगी और यदि उम्मीदवार का चयन हो जाता है तो उसे तुरंत ही नौकरी ज्वाइन करा दी जाएगी।

अनिवार्य योग्यता

अभ्यार्थी की आयु 18 से 30 साल एवं शैक्षिक योग्यता बीबीए, बीसीए, एमबीए, स्नातक, परास्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियां अपने सभी दस्तावेज के साथ निर्धारित समय एवं स्थान पर पहुंचकर हिस्सा ले सकते हैं।

आज का ताजा समाचार 6 अक्टूबर 2023 : आधा दर्जन ACP इधर से उधर, लोकसभा चुनाव की तैयारी में प्रशासन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post