Thursday, 4 July 2024

बड़ी खबर: भू-माफिया ने कब्जाई वन विभाग की करोड़ों रूपये मूल्य की जमीन

नोएडा लेटेस्ट न्यूज : नोएडा क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि कुछ भू-माफियाओं ने…

बड़ी खबर: भू-माफिया ने कब्जाई वन विभाग की करोड़ों रूपये मूल्य की जमीन

नोएडा लेटेस्ट न्यूज : नोएडा क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि कुछ भू-माफियाओं ने वन विभाग की 2 करोड़ रूपये मूल्य से भी अधिक की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। भू-माफिया लगातार कब्जे का दायरा बढ़ा रहे हैं। इन भू-माफियाओं ने गौशाला में रहने वाले गौवंश की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है।

नोएडा लेटेस्ट न्यूज

क्या है पूरा प्रकरण ?

यह मामला नोएडा की दादरी तहसील में पडऩे वाले गांव पुराना मुबारकपुर से जुड़ा हुआ है। पुराना मुबारकपुर गांव के पास कृष्ण-सुदामा गौरक्ष धाम के नाम से एक गौशाला स्थापित है। इस गौशाला को चलाने वाले महंत राम मंगलदास ने नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि हमारी गौशाला में वर्तमान में लगभग 3,000 गाय हैं। बीमार, लाचार, लावारिस गायों की गौशाला में सेवा करते हैं। उपरोक्त गौशाला से सटी हुई वन विभाग की भूमि पड़ी है जिसको गायों को घूमने फिरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

वन विभाग तथा गौशाला की भूमि पर स्थानीय भूमाफियों ने अवैध तरीके से भूमि को कब्जा लिया है। इस प्रकरण से संबंध में जब हमने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया तो विनय कुमार पुत्र नामालूम, पवन राघव पुत्र महावली निवासीगण नया गांव सेक्टर-87, नोएडा, जिला- गौतमबुद्धनगर धमकी देने लगे कि तुम हमें जमीन को कब्जा करने से रोक रहे है। अब तुम यहां पर गौशाला नहीं चला पाओगे। हम तुम्हारी गौशाला पर जेसीबी चलवा देंगे। ये लोग दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। इन लोगों के खिलाफ कोई भी शिकायत करने के लिए तैयार नहीं होता है। इस घटना के कारण गौशाला के सेवक/कर्मचारी काफी डरे व सहमे हुए हैं कि इन सभी के साथ ये आपराधिक लोग कोई अप्रिय घटना भी कर सकते हैं।

2 करोड़ रूपये से अधिक की सरकारी जमीन

आरोप है कि भू-माफियाओं ने वन विभाग की 5 बीघे से अधिक की जमीन को घेर कर उस पर फार्महाउस बना लिया है। इस जमीन की मार्केट में कीमत 2 करोड़ रूपये से अधिक है। आरोप है कि वन विभाग तथा तहसील के कुछ कर्मचारी व अधिकारी भी भू-माफियाओं से मिले हुए हैं। यह मामला पूरे नोएडा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आगरा में जुटेंगे प्रदेशभर के उद्यमी, होगा महासम्मेलन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post