Noida Latest Update : मणिपुर की हिंसक घटनाओं तथा महिलाओं को नग्न करने की घटना से आक्रोशित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सेक्टर-18 में प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और उठाकर सूरजपुर पुलिस लाइन ले गई। खबर लिखे जाने तक सभी कार्यकर्ता पुलिस लाइन में बैठे हुए थे तथा किसी शीर्ष अधिकारी के आने का इंतजार कर रहे थे।
Noida Latest Update
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि सोमवार की दोपहर बाद जब सेक्टर-18 स्थित कार्यालय से अट्टा पीर के लिए प्रदर्शन करने के लिए नारेबाजी करते हुए उनका काफिला आगे बढ़ा तभी एसीपी रजनीश वर्मा तथा सेक्टर-20 कोतवाल धर्मप्रकाश शुक्ल के नेतृत्व में मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करते हुए जबरन खींच-खींचकर पुलिस वाहनों में डाल लिया तथा सूरजपुर पुलिस लाइन के लिए चल दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक न तो उनके खिलाफ न कोई मुकदमा दर्ज किया और न ही उनकी गिरफ्तारी दिखा रहे हैं। पूछने पर पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शीर्ष अधिकारियों के आने बाद ही फैसला लिया जाएगा कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा या छोड़ दिया जाएगा।
पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है। उनमें जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन, महासचिव राकेश अवाना, मनोज यादव, नितिन प्रजापति, विक्रांत लेाहिया, उदय मलिक, दीपक राजपूत, अमरसिंह समेत दो दर्जन पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हैं। Noida Latest Update
अगली खबर
सावधान किसी भी समय हैक हो सकता है आपका मोबाइल फोन
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: