Thursday, 26 December 2024

Noida Lift Accident: लिफ्ट में महिला की मौत के जिम्मेदार,AOA अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, महासचिव व मैनटेनेंस कंपनी के खिलाफ FIR

Noida Lift Accident:  सेक्टर-137 पारस टियरा सोसायटी में लिफ्ट का तार टूटने से हुए हादसे में वृद्ध महिला की मौत…

Noida Lift Accident: लिफ्ट में महिला की मौत के जिम्मेदार,AOA अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, महासचिव व मैनटेनेंस कंपनी के खिलाफ FIR

Noida Lift Accident:  सेक्टर-137 पारस टियरा सोसायटी में लिफ्ट का तार टूटने से हुए हादसे में वृद्ध महिला की मौत के बाद सोसायटी वासी डरे हुए हैं। मृतक वृद्ध महिला के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने पारस टियरा सोसायटी ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों, लिफ्ट का संचालन करने वाली तथा लिफ्ट लगाने वाली कंपनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पारस टियरा सोसायटी लिफ्ट हादसा

बता दें कि पारस टियरा सोसाइटी में रहने वाली (70 वर्षीय) श्रीमती सुशीला देवी पत्नी देवीदयाल प्रसाद गुरुवार को लिफ्ट से नीचे जा रही थी। इस दौरान अचानक लिफ्ट की केबल टूट गई। केबल टूटने की वजह से लिफ्ट तेजी से नीचे आकर गिरी। इस घटना में लिफ्ट में सवार सुशीला देवी गंभीर रूप से घायल होकर लिफ्ट में ही बेहोश होकर गिर गई। हादसे की जानकारी मिलने पर सोसाइटी के मेंटेनेंस विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लिफ्ट के अगजोस्ट फैन के रास्ते सुशीला देवी को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। गंभीर स्थिति में परिजन उन्हें पास के ही फेलिक्स अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सुशीला देवी की मौत की सूचना जैसे ही सोसाइटी में पहुंची तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग सोसाइटी में एकत्रित हो गए। सोसायटी वासियों ने वर्तमान पारस टियरा अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सोसायटी वासियों का आरोप था कि मेंटेनेंस शुल्क वसूलने के बावजूद भी उनकी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिस कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

Noida Lift Accident सोसायटी वासियों में आक्रोश

हादसे व हंगामे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-142 पुलिस ने सोसाइटी वासियों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। इसके बावजूद भी लोग हंगामा करते रहे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ए ओ ए अध्यक्ष को गाड़ी में बैठा लिया। इस दौरान सोसाइटी के कुछ लोग पुलिस की गाड़ी के सामने लेट गए जिन्हें पुलिस ने हटाया। इस घटना के बाद काफी देर तक सोसायटी में हंगामा चलता रहा।

बेटे ने कराई एफआईआर

इस मामले में मृतक वृद्ध महिला के पुत्र दिवेश कुमार पुत्र देवी दयाल प्रसाद निवासी फ्लैट नं0 803 टॉवर-24 पारस टियरा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गुरूवार को दिन में 4.15 पर ग्राउंड फ्लोर से उनकी मां लिफ्ट से फ्लैट पर आने के लिए निकली लेकिन वह फ्लैट तक नहीं पहुंची। इस संबंध में उनके पिता ने ग्राउंड फ्लोर पर तैनात गार्ड से भी पूछताछ की लेकिन उसने कोई जानकारी नहीं दी। काफी खोजबीन के बाद लिफ्ट में उनकी मां के बेहोश होने का पता चला। लिफ्टमैन ने लिफ्ट का एक्जोस्ट फैन निकालकर लिफ्ट में घुसा तथा एक अन्य सहयोगी की मदद से उनकी बेहोश मां को लिफ्ट से बाहर निकाला। मां को जल्द ही पास में स्थित फैलिक्स अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टरों ने श्रीमती सुशीला देवी को मृत घोषित कर दिया।

Noida Lift Accident टूटी हुई थी केबल

दिवेश ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि जब हमने बेसमेंट में जाकर देखा तो लिफ्ट की चेन टूटकर गिरी हुई थी और केबल भी टूटी हुई थी। इस मामले में लिफ्ट का संचालन करने वाली कंपनी तथा लिफ्ट निर्माता कंपनी की घोर लापरवाही सामने आयी है।

एओए पदाधिकारियों पर एफआईआर

दिवेश कुमार की शिकायत पर थाना सेक्टर-142 में एएन सिक्योर के डायरेक्टर अजय सिंह शेखावत, संतोष कुमार बंसल, फैसिलिटि मैनेजर मोनिका शर्मा, पारस टियरा अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश गौतम, उपाध्यक्ष अनंगपाल चौहान, महासचिव सुखपाल सिंह राणा, कोषाध्यक्ष नीलू सलार व लिफ्ट मैनुफैक्चरर कंपनी थामसन कू्रप के खिलाफ धारा-304ए व 287 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और सोसायटी में स्थिति सामान्य है।

सोसायटी वासियों में नाराजगी

पारस टियरा सोसायटी में हुए हादसे के बाद सोसायटी में रहने वाले निवासी बिल्डिंग में लगी लिफ्ट का इस्तेमाल करने से डर रहे हैं। सोसायटी वासियों का कहना है कि सोसायटी में दो गुट हैं और दोनों ही गुटों में सोसायटी पर होल्ड करने को लेकर तनाव रहता है। इसके चलते सोसायटी के कई काम ठीक ढंग से नहीं हो पाते। आपसी खींचतान की वजह से लिफ्ट के रखरखाव जैसे महत्वपूर्ण काम भी ठीक से नहीं होते जिस वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। Noida Lift Accident

Noida News: नोएडा में अब डराने लगी बहुमंजिला इमारतें ,लिफ्ट में जाने पर होती है घबराहट

Related Post