Noida News उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरों की पूरी की पूरी बारात उतरी हुई है। इन चोरों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भी नहीं बख्शा। नोएडा के सेक्टर 12, 22, 56 तिराहे पर यातायात संचालन कर रहे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर की बाइक पर रखी पोएसओ मशीन चोरी हो गई। टीएसआई ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाना सेक्टर 24 में मुकदमा दर्ज कराया है।
टीएसआई रमेश पवार ने दर्ज रिपोर्ट को बताया कि वह 1 नवंबर की शाम को सेक्टर 12/22 तिराहे पर ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान तिराहे पर यात्रा सिग्नल खराब होने के कारण वह यातायात को मैनुअली रूप से चलवा रहे थे। उनकी मोटरसाइकिल तिराहे के पास ही सर्विस रोड पर खड़ी थी और उस पर विभाग की पीओएस मशीन रखी हुई थी। कुछ देर बाद जब वह ड्यूटी खत्म कर अपनी मोटरसाइकिल के पास पहुंचे तो उन्हें पोएसओ मशीन गायब मिली। उन्होंने आसपास काफी तलाश की लेकिन मशीन का कोई पता नहीं चला। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि टीएसआई की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पीओएस मशीन की तलाश की जा रही है।
कमरे से तीन मोबाइल व नगदी चोरी
नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा गांव में रहने वाले विवेक कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बीते 7 सितंबर को चोरों ने उसके कमरे से दो मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये चोरी कर लिए। घटना के समय वह कमरे में सोए हुए थे और दरवाजा खुला हुआ था।
भंगेल में रहने वाले अंकुल शाक्य ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह बीते 5 अक्टूबर को अपने कमरे में सो रहा था रात्रि के समय किसी अज्ञात चोर ने उसके कमरे से मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। हैरानी की बात यह है कि दोनों ही मामले एक माह बाद दर्ज किए गए हैं। शुरुआत में पुलिस पीडि़तों को टरकाती रही।
Noida news in hindi
एयरटेल के टॉवर से कीमती उपकरण चोरी
नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-121 की ग्रीन बेल्ट में लगे एयरटेल कंपनी के टावर से चोरों ने कीमती उपकरण चोरी कर लिए। कंपनी प्रतिनिधि ने थाना फेज-3 में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मोबाइल टावरों की देखरेख करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि शकील चौधरी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सेक्टर-121 की ग्रीन बेल्ट में एयरटेल कंपनी का टावर लगा हुआ है। बीते 21 जुलाई को सूचना मिली कि कंपनी के टावर की कैनोपी खुली हुई है। मौके पर पहुंची टीम को पता चला कि कैनोपी खोलकर टावर से दो बीबीयू कार्ड चोरी कर ले गए हैं। मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चोरी होने की यह कोई पहली घटना नहीं है। चोर आए दिन विभिन्न मोबाइल कंपनियों के टावरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
13 लाख रुपये के गहने चोरी
ग्रेटर नोएडा के गौर सौंदर्यम सोसायटी के घर से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए। गृह स्वामी ने अपने घर में काम करने वाली घरेलू सहायिका पर चोरी का शक जताते हुए थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया है। सोसायटी में रहने वाले युवी सक्सेना ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 1 नवंबर की सुबह उनकी पुत्रवधू नेहा सक्सेना ने आभूषण पहनने के लिए अलमारी से बैग निकाला। बैग में रखे आभूषण गायब थे। उन्होंने अलमारी व अन्य स्थानों पर आभूषणों की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। बैग में रखे सोने के हाथ के तोड़, कंगन, सोने का सेट, टॉप्स, सोने का हार, सोने की चेन सभी गायब थे। उन्होंने बताया कि उनके घर से करीब 13 लाख रुपये मूल्य के सोने के जेवरात चोरी हुए हैं। यवी सक्सेना ने दर्ज रिपोर्ट में अपने यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका संजना पर चोरी का शक जताया हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घरेलू सहायिका से पूछताछ की जा रही है।
कार से लैपटॉप चोरी
नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-51 होशियापुर गांव की मार्केट में खरीदारी करने आए एक व्यक्ति की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने लैपटॉप चोरी कर लिया। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है! ग्रेटर नोएडा स्थित एसीई सोसायटी निवासी नेरी भाटिया ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह 26 अक्टूबर की शाम को अपनी कार से होशियारपुर गांव की मार्केट में खरीदारी करने आया था। वह अपनी कार को सड़क किनारे खड़ा कर खरीदारी करने चला गया, कुछ देर बाद जब वापस लौटा तो उसे कार का शीशा टूटा हुआ मिला। कार में रखा लैपटॉप चोरी कर ले गए। पीड़ित के मुताबिक उसने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी थाना प्रभारी के मुताबिक पीडि़त की शिकायत दर्ज कर ली गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाल कर चोर की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
लोनी की ऋषि मार्केट कॉलोनी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके से छत उड़ी
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।