Noida News : एमिटी विश्वविद्यालय की शिक्षण गुणवत्ता से प्रभावित होकर आज USA के इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि मंडल ने एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल में USA के इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एकेडमिक अफेयर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रोवोस्ट केनेथ टी क्रिस्टेनसेन एनरोल मैनेजमेंट एंड स्टूडेंट अफेयर के उपाध्यक्ष प्रो. मलिक सुंदरम और रिलेशनशिप मैनेजर नेट डाउनिंग शामिल थे।
Noida News in hindi
इस अवसर पर संयुक्त कैंपस खोलने, छात्रों को प्रबंधन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस और साइकोलॉजी में स्नातक एंव स्नातकोत्तर पाठयक्रम की पेशकश करने के साथ, संयुक्त पाठयक्रम के साथ छात्रों के आवागमन आदि पर इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और एमिटी विश्वविद्यालय के मध्य समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एकेडमिक अफेयर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रोवोस्ट केनेथ टी क्रिस्टेनसेन ने कहा कि आज दोनों संस्थान एक बेहतरीन सहभागिता का अनावरण कर रहे हैं। हम छात्रों को आने वाली पीढ़ी के तकनीकी विशेषज्ञों और उद्यमियों के रूप में विकसित करना चाहते हैं और इस उद्देश्य और दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए संस्थानों के मध्य आपसी सहयोग आवश्यक है।
इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एनरोल मैनेजमेंट एंड स्टूडेंट अफेयर के उपाध्यक्ष प्रो. मलिक सुंदरम ने कहा कि वर्तमान समय में छात्रों के विकास के लिए वैश्विक अनवारण आवश्यक है और विश्व को अपने संस्थानों से जोड़ने के लिए हमने इस मिशन का संचालन किया है।
एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डॉ. गुरिंदर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि एमिटी और इलिनोइस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एक ही विचारधारा का अनुगमन करते है। पिछलें तीन वर्षो में एमिटी से यूएसए जाने वाले छात्रों की संख्या सबसे अधिक रही है। एमिटी विश्वविद्यालय के यूएसए के विश्वविद्यालयों के साथ शोध को बढ़ाया जा रहा है।
इस अवसर पर एमिटी लॉ स्कूल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. आदित्य तोमर, डॉ. पी भानू सहित एमिटी इस्टीटयूट ऑफ साइकोलॉजी एंड एलाइड साइंसेस की निदेशक डॉ. रंजना भाटिया भी उपस्थित थी।
Noida News कोबरा सांप ने मासूम बच्ची को डसा, अस्पताल में तोड़ा दम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।