Thursday, 23 January 2025

Noida News : स्कूलों में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

Noida: नोएडा ।  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व में जनपद के सभी विद्यालय में स्वतंत्रता का अमृत…

Noida News : स्कूलों में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव

Noida: नोएडा ।  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ गौतम बुद्ध नगर के नेतृत्व में जनपद के सभी विद्यालय में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। अशोक यादव मंडल अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ने बताया कि देश को स्वतंत्रता प्राप्त किए हुए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। उसी उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के आयोजन समारोह  किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा देश भर के 100000 से अधिक विद्यालयों, 1000 से अधिक महाविद्यालयो,100 से अधिक विश्वविद्यालयों में भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भारत माता की वंदना तथा स्वतंत्रता आंदोलन के वीर वीरांगनाओं के गौरवमयी त्याग, तपस्या, और बलिदान के इतिहास से विद्यार्थियों, शिक्षकों व समाज के गणमान्य नागरिकों को समारोह के माध्यम से अवगत कराया गया।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद इकाई गौतम बुध नगर द्वारा सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। इस मौके पर अमृत महोत्सव समारोह राष्ट्रभक्ति देशभक्ति के प्रसंगों के साथ-साथ भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले बलिदानी वीरों के शौर्य, पराक्रम, वीरता, त्याग, बलिदान से छात्र-छात्राओं अध्यापकों व जनमानस को अवगत कराया गया।

Related Post