Wednesday, 27 November 2024

नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से चली गई बाइक सवार की जान

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के चलते एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत…

नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से चली गई बाइक सवार की जान

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के चलते एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई। नोएडा प्राधिकरण की ओर से सड़क पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर पर पेंट न किए जाने के कारण बाइक सवार को स्पीड ब्रेकर नजर नहीं आया और बाइक सवार उछलकर दूर जाकर गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि देर रात फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-63 के सामने गढ़ी गोलचक्कर के पास ब्रेकर पर दर्दनाक हादसा हो गया। पर्थला की तरफ जा रहे युवक की बाइक ब्रेकर पर उछल कर अनियंत्रित हो गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर व उसके साथी इलाज के लिए उसे गाजियाबाद ले गए। वहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 24 फिरोज निवासी चोटपुर के रूप में हुई है। फिरोज बाइक मैकेनिक था। गुरुवार की रात वह बाइक पर सवार होकर गौड़ सिटी जा रहा था। गढ़ी गोल चक्कर के पास बाइक ब्रेकर पर अचानक उछली और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान लगे झटके से फिरोज बाइक से हवा में उछल गया। जब वह सड़क पर गिरा तो उसका हेलमेट भी निकल गया। बताया जाता है कि हादसे के बाद कई मीटर तक फिसलता रहा। कई बार पलटने के बाद स्थिर हुआ और सड़क पर आ गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई।

ब्रेकर बनाकर भूल गया प्राधिकरण

बताया जाता है कि नोएडा प्राधिकरण ने यह ब्रेकर यहां पर कई साल पहले बनवाया था। शुक्रवार की शाम तक ब्रेकर पर सफेद पेंट की पुताई नहीं थी। इस वजह से यह ब्रेकर दूर से दिखता भी नहीं है। किनारों पर जरूर थोड़ा पेंट बचा हुआ है। यह निर्देश भी हो चुके हैं कि ऐसे खतरनाक ब्रेकर हटाए जाएंगे। टेबल टॉप भी एक तरह के ब्रेकर होते हैं, लेकिन इनकी ऊंचाई कम करने के साथ ही रैंप भी बनाया जाता है। टेबल टॉप स्पीड ब्रेकर बनने हैं इनकी लंबाई 5 मीटर और ऊंचाई सड़क से 10 सेंटीमीटर की होती है। रैंप 1.70 सेंटीमीटर रखा जाता है।

इस ब्रेकर पर ये काम नोएडा अथॉरिटी के ट्रैफिक सेल की तरफ से नहीं करवाए गए। बहलोलपुर निवासी अतुल यादव ने बताया कि अथॉरिटी अधिकारी इस ब्रेकर पर आंख मूंदे हुए हैं। अतुल के मुताबिक हादसा सिर्फ और सिर्फ ब्रेकर के कारण हुआ है। यह ब्रेकर अंधेरे में दिखता भी नहीं है। इसलिए तत्काल इसकी पेंट करवाई जाए और अथॉरिटी के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो।

नोएडा कोर्ट ने शराबी पति को सुनाई 10 साल की कारावास, सिर पकड़ कर बैठा दोषी पति

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post