Monday, 12 May 2025

Noida News: एग्जाम देकर लौटे भाजपा नेता आज रहेंगे गहरी नींद में !

Noida News /ग्रेटर नोएडा। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर के अलावा आसपास जनपदों में तूफानी प्रचार-प्रसार व मतदान कराने…

Noida News: एग्जाम देकर लौटे भाजपा नेता आज रहेंगे गहरी नींद में !

Noida News /ग्रेटर नोएडा। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर गौतमबुद्धनगर के अलावा आसपास जनपदों में तूफानी प्रचार-प्रसार व मतदान कराने के बाद थके-हारे भाजपा नेता आज परीक्षाफल का इंतजार करने के लिए आराम फरमा रहे हैं।

बता दें कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर हर हालत में निकाय चुनाव में फतह हासिल करने के लिए नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा के भाजपा नेताओं व पदाधिकारियों की विभिन्न स्थानों पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी। चूंकि गौतमबुद्धनगर में मात्र दादरी नगर पालिका तथा 4 नगर पंचायतों के ही चुनाव थे। इसलिए सांसद, विधायक समेत पार्टी के नेताओं व नोएडा महानगर तथा जिले के अन्य पदाधिकारियों की ड्यूटी गाजियाबाद, बुलंदशहर, खुर्जा आदि स्थानों पर लगा दी गयी थी।

Noida News

गाजियाबाद में नगर निगम महापौर पद की प्रत्याशी सुनीता दयाल की जीत सुनिश्चित कराने के लिए जहां सांसद डा. महेश शर्मा ने जमकर प्रचार व रोड शो किये। वहीं उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, वरिष्ठ नेता योगेन्द्र चौधरी, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर, महेश अवाना, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष उमेश पहलवान, भाजयुमो अध्यक्ष रामनिवास यादव, महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा चतुर्वेदी, किसान मोर्चा अध्यक्ष ओमवीर अवाना समेत सभी पदाधिकारियों की ड्यूटी गाजियाबाद के विभिन्न वार्डों तथा उपनगरों मसलन मोदीनगर, मुरादनगर आदि इलाकों में लगाई गई थी। वहीं दादरी के विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, जिलाध्यक्ष विजय भाटी व उनकी टीम दादरी तथा जेवर में लगातार सक्रिय रही।

भाजपा के सभी नेता व पदाधिकारी पिछले 8-10 दिनों से अपने-अपने क्षेत्रों में आक्रामक तूफानी प्रचार-प्रसार में लगे रहे। गत दिवस मतदान के दिन भी ये नेता अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में मुस्तैद रहे। देर शाम सभी लौटकर अपने घरों में पहुंचे।

कई नेताओं ने चेतना मंच को बताया कि गाजियाबाद, दादरी, बिलासपुर, जेवर, जहांगीरपुर, दनकौर तथा पड़ोसी जनपद बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। वे अब अपनी इस कठोर परीक्षा का परीक्षाफल जानने के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।

MBBS doctor: 3 रुपये वाला MBBS डाक्टर, हर दिन करता है 500 मरीजों का इलाज

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post