Noida News (चेतना मंच)। नोएडा के सेक्टर-47 में एक चिकित्सक की कोठी में रहने वाले केयर टेकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। केयरटेकर आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वहीं हरौला में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
Noida News in hindi
नोएडा के सेक्टर-47 डी ब्लॉक में रहने वाले गिरीश तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरीश तिवारी अपने परिजनों के साथ डी ब्लॉक में पिछले काफी समय से रह रहे थे। जिस कोठी में गिरीश अपने परिजनों के साथ रह रहे हैं वह एक चिकित्सक की है जो विदेश में रह रहे हैं। गिरीश तिवारी व उनका परिवार कोठी की देखभाल करता था। गिरीश तिवारी ने कुछ समय पूर्व लोन लिया था जिसकी वह किश्त जमा नहीं कर पा रहे थे। लोन न चुकाने की वजह से गिरीश कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।
Noida News : साइबर ठगों ने खेला बड़ा खेल, 3 लोगों को लगाया मोटा चूना
महिला की मौत
इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-5 हरौला में रहने वाली 28 वर्षीय महिला मोनू साहू को उसके पति ने गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मोनू साहू की मौत हो गई। अस्पताल से सूचना मिलने पर थाना फेज वन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
बम्बे से मिला अज्ञात शव
ग्रेटर नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र के वीरपुरा गांव के पास बम्बे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सूचना दी की वीरपुरा गांव के पास बंबे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
थाना प्रभारी बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास है। शव करीब 10 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पानी में पड़ा रहने के कारण शव बुरी तरह से सड़ गल गया है। मृतक की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस को अज्ञात शव मिलने की सूचना दे दी गई है। Noida News
पहले दिया तलाक अब हलाला का बनाया जा रहा दबाव, मुस्लिम महिला की दर्दभरी दास्तां
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।