Noida News : नोएडा में बिल्डरों-अफसरों के गठजोड़ से अब जल्द ही पर्दा उठेगा। क्यों कि अब सीबीआई की नजर स्पोर्ट्स सिटी के गड़बड़झाले पर पड़ गई है। इसी क्रम में अब सीबीआई ने स्पोर्ट्स सिटी मामले में अब नियंत्रक महालेखा परीक्षक (सीएजी) की आॅडिट रिपोर्ट निकलवाई है। 2021 में आई इस आडिट रिपोर्ट में स्पोर्ट्स सिटी परियोजना को लेकर आपत्तियों की भरमार थी। इसमें बिल्डरों और प्राधिकरण के तत्कालीन अधिकारियों के गठजोड़ के साफ संकेत दे दिए गए थे। रिपोर्ट में यह दर्ज है कि तत्कालीन अधिकारियों की कार्यशैली व फैसलों की वजह से प्राधिकरण का 9526 करोड़ रुपये का घाटा स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में हुआ है। शनिवार को प्राधिकरण दफ्तर पहुंची सीबीआई की टीम यह आडिट रिपोर्ट व उस पर प्राधिकरण का पक्ष लेकर गई।
परियोजना में नियमों की अनदेखी का पता लगाएगी सीबीआई
इस रिपोर्ट से सीबीआई को यह आसानी हो जाएगी कि परियोजना में किस तरह के नियमों की अनदेखी की गई। आडिट रिपोर्ट आने के बाद शासन तक में हड़कंप मचा था। नोएडा प्राधिकरण ने आनन-फानन में स्पोर्ट्स सिटी के सभी नक्शों, ओसी-सीसी, सब-डिवीजन पर रोक लगा दी थी। इसके बाद समिति, जांच, निरीक्षण, शासन से सुझाव मांगे जाने के पत्रों व फाइलों में पूरा प्रकरण दब गया था। यह रोक हटवाने को बिल्डरों ने हाईकोर्ट का रुख किया था। अलग-अलग याचिका पर सुनवाई में कोर्ट ने फरवरी में सीबीआई और ईडी जांच का आदेश दे दिया था। फिर सीबीआई स्पोर्ट्स सिटी के तीन लीड बिल्डर समूह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। इसमें बिल्डर कंपनियों के निदेशकों के साथ ही प्राधिकरण के अज्ञात अधिकारी भी नामजद हैं।
लोक लेखा समिति की 24 को होगी सुनवाई
सीबीआई जांच से घिरे नोएडा प्राधिकरण में लोक लेखा समिति (पीएसी) की सुनवाई की भी तारीख आ गई है। पीएसी भी सीएजी आडिट रिपोर्ट पर सुनवाई कर प्राधिकरण से जवाब मांग रही है। इसके पहले लखनऊ में 8 सुनवाई हो चुकी हैं। 2025 की यह पहली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी। इसमें स्पोर्ट्स सिटी, ग्रुप हाउसिंग, वाणिज्यिक सहित अन्य विभागों से जुड़ी आपत्तियों पर चर्चा होगी। समिति के समक्ष दिए जाने वाले जवाबों की समीक्षा के लिए शनिवार को प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस बार होने वाली समिति की बैठक में स्पोर्ट्स सिटी से जुड़ी परियोजनाओं की स्टेटस रिपोर्ट रखी जाएगी। समिति को अवगत कराया जाएगा कि इस मामले की जांच अब सीबीआई ने शुरू कर दी है। जल्द ईडी भी जांच शुरू कर देगी। Noida News
दिल्ली से नोएडा होते हुए वाराणसी जाएगी बुलेट ट्रेन, विमान जैसा होगा अनुभव
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।