Friday, 27 December 2024

Noida News: CEO लोकेश एम ने गौवंश की दुर्दशा देखकर मातहत अफसरों को लगाई फटकार

Noida News:  मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम के निर्देश पर सेक्टर-135 गौशाला से ग्रीन बेल्ट में विस्थापित गौवंश को…

Noida News: CEO लोकेश एम ने गौवंश की दुर्दशा देखकर मातहत अफसरों को लगाई फटकार

Noida News:  मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. लोकेश एम के निर्देश पर सेक्टर-135 गौशाला से ग्रीन बेल्ट में विस्थापित गौवंश को अब और भी सुरक्षित तथा आरामदायक जगह पर विस्थापित किया गया है। गौवंश के लिए हरा चारा के अलावा, पानी, साफ-सफाई, मेडिकल सुविधा तथा सेवा के लिए स्टाफ नियुक्त किए गए हैं।

Ghaziabad News: भारी बारिश और बाढ़ की आपदा में कितनी कारगर है “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना”

सीईओ के निर्देश पर ग्रीन बेल्ट से गौवंश विस्थापित

Noida News
बुधवार को सीईओ ने दौरे के दौरान गौवंश की दुर्दशा देखकर मातहत अफसरों को फटकार लगाई तथा तत्काल गौवंश को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित करने के निर्देश दिए थे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में सेक्टर-135 ग्रीन बेल्ट से समस्त गौवंश को आज शिफ्ट कर दिया गया है व यहाँ पर गौवंश के भूसा, चारे व पानी एवं दवाई आदि की व्यवस्था की गयी है व उपरोक्त स्थल पर गौवंश की नियमित देखभाल के लिए स्टाफ को नियुक्त किया गया है जिससे गौवंशों की उचित देखभाल की जा सके। डूब क्षेत्र की स्थिति व बारिश की स्थिति सामान्य होते ही गौवंश को पुन: गौशाला शिफ्ट कर दिया जायेगा।

Noida News : हवाला कारोबार से जुड़ा शख्स गिरफ्तार, ब्लैक मनी को किया जाता था व्हाइट

Related Post