Noida News (चेतना मंच)। दिल्ली से परीक्षा देकर घर लौट रही एक छात्रा से बाइक सवार तीन लुटेरों ने सोने की चेन व मोबाइल फोन लूट लिया। लूटपाट का विरोध करने पर बदमाश छात्रा को धक्का देकर मौके से फरार हो गए। पीड़िता के पिता ने थाना सेक्टर-39 में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News
सेक्टर-44 निवासी ओंकार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी बीती शाम दिल्ली से परीक्षा देकर घर लौट रही थी। गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन से वह पैदल घर की तरफ आ रही थी। वह जैसे ही सेक्टर-40 के टी प्वाइंट पर पहुंची तो पीछे से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली। इसके बाद बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन भी लूट लिया। छात्रा ने जब बदमाशों का विरोध किया तो वह उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गए।
थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं पुलिस चेन लूट व छात्रा को बदमाशों द्वारा धक्का दिए जाने की घटना से इनकार कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में छात्रा को धक्का दिए जाने की बात सामने नहीं आई है।
कार का शीशा तोड़कर नकदी चोरी
सेक्टर-33 स्थित रजिस्टार ऑफिस के बाहर पार्किंग में खड़ी है कार का शीशा तोडक़र चोरों ने उसमें से 46,500 व आवश्यक दस्तावेज चोरी कर लिए। पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ थाना सेक्टर-24 मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-121 में रहने वाले राजीव कुमार किसी कार्य से सेक्टर 33 स्थित रजिस्टार ऑफिस आए थे। उन्होंने अपनी कार को पार्किंग में खड़ा कर दिया और ऑफिस के भीतर चले गए। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटे तो उन्हें कार का शीशा टूटा हुआ मिला। चोर कार में रखे 46,500 रूपये व जरूरी दस्तावेज आदि को चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। Noida News
ग्रेटर नोएडा के लड़पुरा गांव में हुए खूनी संघर्ष के बाद राजनीति हुई तेज, लोग बोले “बात दूर तक जाएगी” Ladpura Dispute Update
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।