Tuesday, 26 November 2024

Noida News: खेतान की चैतन्या ने छुआ कामयाबी का आसमान, एयरोस्पेस इंजीनियर बनने की इच्छा

Noida: नोएडा। अपने शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सेक्टर-40 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल की चैतन्या मेहरोत्रा ने सीबीएसई…

Noida News: खेतान की चैतन्या ने छुआ कामयाबी का आसमान, एयरोस्पेस इंजीनियर बनने की इच्छा

Noida: नोएडा। अपने शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सेक्टर-40 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल की चैतन्या मेहरोत्रा ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 96.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है। अपनी कामयाबी के लिए चैतन्या ने परिवार और स्कूल के टीचर्स को दिया है।सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड में रहने वाले गौरव मेहरोत्रा पेशे से व्यवसायी हैं। उनकी बड़ी बेटी चैतन्या ने बताया कि अभी उसने जेईई मेंस की परीक्षा 99.2 अंकों के साथ पास किया है। अब जेईई एडवांस की तैयारी कर रही है। वह बताती हैं कि उसकी इच्छा एयरोस्पेस इंजीनियर बनने की है। लेकिन, भविष्य की बात करना अभी जल्दबाजी होगी। बातचीत के दौरान चैतन्या ने बताया कि उसकी मां और पिता उसे हमेशा आगे बढ़ने और हर बाधा को हिम्मत से पार करने की शिक्षा देते हैं। चैतन्या की एक छोटी बहन अनन्या अभी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। वह भी अपनी बड़ी बहन की तरह अव्वल रहना चाहती है। चैतन्या के इस कामयाबी से परिवार और रिश्तेदार बेहद खुश हैं। रिजल्ट निकलने के बाद से ही उसे बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Related Post