Sunday, 16 February 2025

Noida News : मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

  Noida News : कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में आज मणिपुर में हो…

Noida News : मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

 

Noida News : कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जावेद खान के नेतृत्व में आज मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

Noida News :

 

मणिपुर में शांति बहाली का अनुरोध

ज्ञापन में कहा गया है कि मणिपुर के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश एमवी मुरलीधरन ने राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि मैतेयी समुदाय को एसटी वर्ग में शामिल करने की मांग को संज्ञान में रखते हुए केद्र सरकार को सुझाव भेजे। इस निर्देश के बाद वहां हिंसा भड़क गई तथा सैकड़ों लोगों की हत्या हो चुकी है। भेजे ज्ञापन में जिला कांग्रेस ने मणिपुर में शांति व्यवस्था बहाल करने का अनुरोध किया है।

इन लोगों ने लिया प्रदर्शन में हिस्सा

ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जिला चेयरमैन जावेद खान, शहर चेयरमैन कदीर खान, पूर्व अध्यक्ष नोएडा कांग्रेस /पीसीसी सदस्य शहाबुद्दीन, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष लियाकत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद चांद, मोहम्मद नौशाद, पूर्व सचिव कुशल पाल बघेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट हैवर नाथ, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजन बिष्ट, ज्योति पाल, जिला उपाध्यक्ष मेहंदी, शबनम, गुलाबशा, जीनत, फातमा, वसीदा, सलमान, नफिशा, मुस्कान, अफसाना, तमन्ना, आशमा, सलमा व अन्य लोग मौजूद रहे।

Noida News : गृह प्रवेश करते ही परिवार को लगी चपत

Related Post