Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से गौवंश से जुड़ी एक खास खबर सामने आ रही है। नोएडा के सेक्टर 42 में शराब के नशे में बुरी तरह से धुत्त एक क्रेटा कार के चालक ने पांच गायों को टक्कर मार दी, जिससे तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गाय गंभीर रुप से घायल हो गई। इस बाबत क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी है।
Noida News in hindi
नोएडा के बरोला निवासी एवं गौ चेतना शोध अनुसंधान संघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीत पाल ने नोएडा के थाना सेक्टर 49 प्रभारी को दिए शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रविवार की सुबह सेक्टर 42 में काले रंग की एक क्रेटा कार संख्या जेएच15 वाई2936 के चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए 5 गायों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गाय गंभीर रुप से घायल हो गई। जीतपाल ने थाना पुलिस से मृत गायों को पोस्टमार्टम कराए जाने का अनुरोध किया है।
बताया जाता है कि कार चालक शराब के नशे में धुत्त था और एक के बाद एक गायों को टक्कर मारता चला गया। इस दौरान कार की नंबर प्लेट भी टूटकर मौके पर गिर गई। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
भूमाफिया सर्वोत्तम बिल्डर के खिलाफ किसानों की महापंचायत आज, बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं किसान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।