Friday, 5 July 2024

बिजली उपभोक्ता अब अपने आप निकाल सकेंगे अपना बिल

Noida News : नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। खबर यह है कि बिजली बिल के…

बिजली उपभोक्ता अब अपने आप निकाल सकेंगे अपना बिल

Noida News : नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है। खबर यह है कि बिजली बिल के लिए अब आपको मीटर रीडर की प्रतिक्षा नहीं करनी होगी। कब मीटर रीडर आएगा, कब रीडिंग ली जाएगी और फिर कब आप अपना​ बिजली का बिल जमा कर सके, इन तमाम तरह की परेशानियों से ​अब बिजली उपक्ताओं को निजात मिल जाएगी। अब आप स्वयं अपना बिजली का बिल निकाल सकेंगे और समय से जमा कर सकेंगे।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लि. (यूपीपीसीएल) ने कंज्यूमर एप या विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत की है। फिलहाल यह सुविधा घरेलू उपभोक्ताओं के साथ वाणिज्यक श्रेणी में 9 किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को मिल सकेगी।

आपको बता दें कि यूपीपीसीएल ने यूपी की राजधानी लखनऊ में इस एप को लांच किया है। इसके बाद विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं से इस एप को प्लेस्टोर से डाउनलोड कर स्वयं मीटर की रीडिंग और कुछ बेसिक जानकारी अपलोड कर बिजली का बिल निकाल सकेंगे। इस व्यवस्था से आए दिन बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायतें काफी हद तक दूर हो जाएगी।

कैसे निकलेगा बिजली का बिल

यूपीपीसीएल की वेबसाइट या विभाग के कंज्यूमर एप से बिल निकालने के लिए उपभोक्ताओं को अपने मीटर की सही रीडिंग दर्ज करनी होगी। 24 से 48 घंटे में बिल संबंधी जानकारी मिल जाएगी। उपभोक्ता यूपीपीसीएल की वेबसाइट www.uppcl.org या www.upenergy.in पर खुद को पंजीकृत कर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

विभागीय अधिकारी करेंगे जांच

ट्रस्ट बिलिंग की वास्तविकता की जांच के लिए विभाग के अधिकारी उपपभोक्ता के परिसर में जाकर मीटर रीडिंग की औचक जांच करेंगे। उपभोक्ता द्वारा पोर्टल पर दर्ज की गई मीटर रीडिंग और वास्तविक मीटर रीडिंग में अंतर मिलने पर उपभोक्ता से बिल का डेढ़ गुना अतिरिक्त चार्ज वसूला जाएगा।

बड़ी खबर : शादी समारोह में चली गोलियां, समधि ने समधी को उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post