Noida News: अपने बेटे और शूटर की मदद से
को थाना सेक्टर 126 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला ने करीब एक वर्ष पूर्व अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे व शूटर की मदद से पति की हत्या करा दी थी। इस मामले में फरार चलने के कारण उस पर 20 हजार रूपये का इनाम भी घोषित था।
Noida News
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व रायपुर गांव में रहने वाले ऋषि पाल शर्मा को कुछ लोगों ने सैक्टर 94 सुपरनोवा बिल्डिंग के पास गोली मारकर घायल कर दिया था। उपचार के दौरान ऋषि की मौत हो गई थी। इस मामले में विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि ऋषि की हत्या का पूरा ताना-बाना उसकी पत्नी पूजा ने ही बुना था। रायपुर में रहते हुए पूजा के पड़ोस में रहने वाले अकील नामक युवक से अवैध संबंध बन गए थे। इस बात की जानकारी ऋषि को हो गई थी, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। आए दिन के झगड़े से त्रस्त आकर पूजा ने अपने बेटे विशाल को अपने पति के खिलाफ कर दिया।
पूजा ने बेटे के मन में इतनी नफरत भर दी कि वह अपने पिता को रास्ते से हटाने के लिए तैयार हो गया। पूजा ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी अखिल की मदद से मेहंदी हसन नामक शूटर से संपर्क किया। शूटर मेहंदी हसन व विशाल ने मौका देखकर ऋषि को गोली मार दी थी। उपचार के दौरान ऋषि की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे विशाल व पूजा के प्रेमी अकिल को गिरफ्तार कर लिया था। हत्या के इस मामले में साजिशकर्ता पूजा व शूटर मेहंदी हसन फरार चल रहे थे। फरार चलने के कारण कमिश्नरेट पुलिस द्वारा पूजा पर 20 हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तारी के भय से पूजा ने अपना नाम बदल कर पूनम रख लिया और वह हरियाणा के पलवल में रहने लगी। पूजा ने एक मंदबुद्धि व्यक्ति से शादी कर उसकी पूरी संपत्ति को हड़प लिया। पूजा अपने केस के सिलसिले में वकील से मिलने के लिए नोएडा आई थी जिसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में वांछित शूटर मेहंदी हसन की तलाश की जा रही है।
Noida News: नोएडा व ग्रेटर नोएडा में लगी धारा 144, पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।